भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने मजाकिया अंदाज़ में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाड़ियों पर तंज कसा है। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) कोरोना पॉजिटिव पाए गए और खबरें आने लगी कि शायद आईपीएल (IPL 2021) को फिर से स्थगित करना पड़े। लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने टूर्नामेंट को जारी रखने के आदेश दिए। इस खबर को लेकर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि यदि आईपीएल इसी तरह स्थगित होता रहा तो चेन्नई के सभी खिलाड़ी 60 वर्ष के हो जायेंगे और ट्रेन की टिकट के पैसे आधे लगेंगे।
फेसबुक वाच के वीरूगिरी शो में वीरेंदर सहवाग ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'कल दुबई में दिल्ली और हैदराबाद के बीच मैच था। मैच से पहले हैदराबाद की टीम से खबर आई कि टी नटराजन COVID पॉजिटिव है। लीग को दोबारा स्थगित न किया जाए, इसको लेकर चिंता थी। चिंता यह भी थी कि अगर टूर्नामेंट इसी तरह शुरू और रद्द होता रहा, तो फाइनल होने तक चेन्नई के खिलाड़ी 60 साल की उम्र में ट्रेन में आधे टिकट खरीदने के पात्र हो जाएंगे। सहवाग ने चेन्नई के दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर मजाक में यह बयान दिया। क्योंकि चेन्नई के ज्यादातर खिलाड़ी 35 से ज्यादा उम्र के हैं।
कोरोना केस आने के बाद दिल्ली-हैदराबाद मैच तय समय पर हुआ
कोरोना केस आने पर बीसीसीआई ने बताया की दिल्ली और हैदराबाद के बीच होने वाला मुकाबला तय समय पर हुआ। इससे पहले बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'तेज गेंदबाज टी नटराजन समेत उनके करीबी संपर्क में आये ऑलराउंडर विजय शंकर, विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर जे (फिजियोथेरेपिस्ट), अंजना वनन (डॉक्टर), तुषार खेड़कर (लॉजिस्टिक्स मैनेजर) और पेरियासामी गणेश (नेट बॉलर) को आइसोलेशन में रखा गया है। ये सभी नटराजन के छह करीबी संपर्क हैं। SRH के बाकी खिलाड़ियों के सुबह हुए RT-PCR टेस्ट में परिणाम नेगेटिव आयें हैं।' दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को आसानी के साथ 8 विकेट से मात दी और अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया।