आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी तकनीक के बदलावों के लेकर किया खुलासा

Rahul
आकाश चोपड़ा (बाएं ) और रोहित शर्मा (दाएं)
आकाश चोपड़ा (बाएं ) और रोहित शर्मा (दाएं)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सलामी बल्लेबाजी को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने बताया है कि रोहित शर्मा किस प्रकार टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी की समस्या को दूर कर सकते हैं। उन्होंने रोहित शर्मा के द्वारा किये गए बदलावों पर अपना बयान दिया है। किस प्रकार से रोहित शर्मा ने पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव किया है।

आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो में लिखे एक कॉलम में बताया कि जब से रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी करना शुरू की है, तब से उनकी बल्लेबाजी में बदलाव देखने को मिले है। उनका फ्रंट-फूट स्ट्राइड पहले के मुकाबले ज्यादा हो गया है और साथ ही उनके हाथ उनके शरीर के ज्यादा पास रहते हैं। रोहित शर्मा ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final) के फाइनल में ज्यादा लम्बी पारी नहीं खेली लेकिन उन्होंने इस तकनीक से परिस्थितियों में ढलकर ही बल्लेबाजी की थी। फ्रंट-फूट स्ट्राइड ज्यादा होने से वह गेंद को आगे आकर लाइन में नहीं खेलते और सामने भी खेलने का प्रयास नहीं कर रहे थे। फ्रंट-फूट पर उन्होंने गेंद को अच्छे डिफेंड किया, तो ज्यादा ऊपर और शॉर्ट बॉल पर ही शॉट खेले और रन बनायें।

आकाश चोपड़ा ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करने के तरीके को रोहित शर्मा अपना रहें हैं। केवल समय ही बताएगा कि क्या वह इंग्लैंड में रन बनाएंगे और विदेशों में एक टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी काबिलियत के दम पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए, यह मान लेना उचित है कि इस मौके को अच्छे भुनाएंगे।

इंग्लैंड और भारत के बीच 4 अगस्त से पहला टेस्ट मैच शुरू होगा। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। हालांकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वह इन पारियों को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।

Quick Links