T20 World Cup में भारत-पाकिस्तान मैच की टिकटें बिक रही हैं लाखों में? IPL के पूर्व चेयरमैन ICC पर भड़के

भारत-पाकिस्तान 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आमने-सामने होंगी (photos: ICC)
भारत-पाकिस्तान 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आमने-सामने होंगी (photos: ICC)

Lalit Modi Blasts ICC for IND vs PAK Match Ticket price: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। तमाम क्रिकेट फैंस 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो कि न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, अमेरिका में खेला जाना है। इस बीच आईपीएल के पहले चेयरमैन और पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने आरोप लगाया है कि भारत-पाकिस्तान मैच की टिकटें 20000 डॉलर (16.6 लाख) में बिक रही हैं। उन्होंने खेल के प्रचार-प्रसार में बाधा डालने के लिए आईसीसी पर अपना गुस्सा निकला है।

Ad

भारत-पाकिस्तान मैच की टिकटों की कीमत पर मचा हंगामा

गौरतलब हो कि राजनीतिक तनाव के कारण दोनों टीमों ने लगभग एक दशक से द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है और भारत-पाकिस्तान के मुकाबले फैंस को सिर्फ अब आईसीसी टूर्नामेंट में देखने को मिलते हैं। यही वजह है कि इन मैचों की टिकटें बाकी टीमों के मैचों के मुकाबले पहले ही बिक जाती हैं। मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह जानकर हैरान हूं कि आईसीसी भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए डायमंड क्लब के लिए 20000 डॉलर प्रति सीट के हिसाब से टिकट बेच रहा है। अमेरिका में WC मैच के विस्तार और प्रशंसकों की सहभागिता के लिए है, गेट कलेक्शन पर मुनाफ़ा कमाने का ज़रिया नहीं है। एक टिकट की 2750 डॉलर सिर्फ।'

Ad

हाल ही में कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस मैच के टिकट ब्लैक मार्केट में बेचे जा रहे हैं और कई वेबसाइट्स पर प्रशंसक इन टिकटों को उनकी वास्तविक कीमत से कहीं ज़्यादा कीमत पर खरीद सकते हैं। हालाँकि, इन आरोपों पर आईसीसी द्वारा अभी तक कोई सफाई पेश नहीं की गई है।

अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून को USA और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी, जिसका समापन 29 जून को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस बार टी20 फॉर्मेट में अपना दूसरा वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से उतरेगी। मेन इन ब्लू अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए करेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications