Virat Kohli opener T20 WC: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अब अपने अंतिम चरण में है। लीग के समापन के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो जाएगी। आईसीसी के इस मेगा इवेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं, वर्ल्ड कप के आगाज से पहले दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम को खास सलाह दी है। पोंटिंग का मानना है कि कोहली को आगामी टी20 वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाजी करनी चाहिए।
रिकी पोंटिंग ने दिया विराट कोहली को पारी की शुरुआत का सुझाव
आईसीसी से बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘भारत की सलामी जोड़ी को लेकर चयनकर्ताओं को फैसला करना होगा। यशस्वी जायसवाल भी टीम में हैं। उनकी बल्लेबाजी पोजीशन पर फैसला लेना होगा। मुझे इस बात पर पूरा यकीन है कि विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे। वह सलामी बल्लेबाज की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव और अन्य बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं। आधुनिक क्रिकेट में औसत से ज्यादा स्ट्राइक रेट को लेकर बात होती है लेकिन भारतीय टीम के लिए विराट कोहली की उपयोगिता को कम नहीं आंका जा सकता है।’
पोंटिंग के सुझाव पर अगर भारतीय मैनेजमेंट अमल करता है तो यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। ऐसे में भारत के दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ऋषभ पंत एक साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने विराट कोहली को लेकर आगे कहा, ‘3 या 4 साल पहले कोई भी टीम सोचती थी कि बल्लेबाजी के ऊपरी क्रम में कोई 80 या 100 रन बना ले, भले ही इसके लिए 60 गेंद खेल ले। लेकिन अब टीम चाहती है कि बल्लेबाज 15 गेंद में 40 रन बनाए। मेरे मानना है कि बड़े मैचों के दबाव वाले पलों में विराट कोहली जैसा ही क्रिकेटर चाहिए।'
बता दें कि विराट कोहली आईपीएल में बतौर सलामी बल्लेबाज कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आरसीबी की ओर से अब तक 14 मुकाबलों में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 708 रन बनाए हैं।