न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका (New Zealand vs South Africa) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही। इस सीरीज का पहला मुकाबला कीवी टीम ने बड़े अंतर से अपने नाम किया था। हालांकि अब दूसरे टेस्ट के पहले न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) से जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, केन विलियमसन के पालतू कुत्ते सैंडी (Sandy) का निधन हो गया है। अपने कुत्ते के निधन से विलियमसन काफी उदास नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैंडी की तस्वीर शेयर कर केन विलियमसन ने लिखा कि ‘बड़े दुख के साथ बता रहा हूं कि 16 साल की उम्र में हमें अपनी प्यारी सैंडी को अलविदा कहना पड़ा। हमने उसे 8 साल की उम्र में गोद लिया था। वह हमारे जीवन में आई और एक परिवार की तरह जुड़ गई। उसने हमें काफी खुशनुमा यादें दी हम उसके लिए उनका हमेशा आभारी रहेंगे। तुम्हारी याद आती है सैंडी।’ विलियमसन का यह पोस्ट देख फैंस दिग्गज खिलाड़ी का हौसला बढ़ा रहे हैं। फैंस इस पोस्ट के कमेंट्स में सैंडी की आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं।
केन विलियमसन और सैंडी को काफी पसंद करते थे। उनका और सैंडी के बीच बहुत गहरा रिश्ता था। कोरोना काल में लॉकडाउन के समय केन विलियमसन सैंडी के साथ क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आए थे। उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया था।
आपको बता दें कि केन विलियमसन कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 118 और 109 रनों की शतकीय पारी खेली थी। दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले विलियसमन न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के पांचवें खिलाड़ी बने थे। केन विलियमसन अब अफ्रीकी टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी अपना फॉर्म बनाकर रखना चाहेंगे। अगर विलियमसन का बल्ला दूसरे मैच में भी चला तो कीवी टीम 2-0 से सीरीज जीत सकती है।