सभी क्रिकेट फैंस के लिए दुखद खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स (Chris Cairns) गिर गए और अब जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं।
न्यूजीलैंड हेराल्स के मुताबिक क्रिस केर्न्स पिछले सप्ताह कैनबरा में थे जब वो एओरटिक डिससेक्शन (शरीर की मुख्य धमनी की भीतरी परत में एक आंसू) से जूझे। इसके बाद 51 साल के केर्न्स कई ऑपरेशन से गुजरे। हालांकि, उम्मीद के मुताबिक उन्होंने चिकित्सीय उपचार पर प्रतिक्रिया नहीं दी।
सूत्रों ने दावा किया है कि केर्न्स को जल्द ही सिडनी में विशेषज्ञ अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। क्रिस केर्न्स को न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है। पिक्टन में जन्में केर्न्स ने 62 टेस्ट और 215 वनडे में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट में उन्होंने 3,320 रन बनाए और 218 विकेट लिए। वहीं वनडे में केर्न्स ने 4,950 रन और 201 विकेट लिए।
क्रिस केर्न्स ने दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया। ज्यादातर भारतीय फैंस को केर्न्स उनके शतक के लिए याद होंगे, जो उन्होंने आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी 2000 फाइनल में भारत के खिलाफ जमाया था। केर्न्स ने न्यूजीलैंड को चैंपियन बनाया था।
संन्यास के बाद पैसे कमाने के लिए क्रिस केर्न्स ने साफ की बस
क्रिस केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, अपने करियर के अंतिम पड़ाव में वह कथित रूप से इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में मैच फिक्सिंग में शामिल पाए गए। केर्न्स उस प्रतियोगिता में चंडीगढ़ लायंस के कप्तान थे।
कोर्ट की लड़ाई के दौरान केर्न्स पर कानूनी रूप से काफी खर्चा आया, जिसकी वजह से 2014 में उन्हें न्यूजीलैंड में बस अड्डा साफ करना पड़ा ताकि परिवार का पेट पाल सके। बाद में केर्न्स मैच फिक्सिंग के दोषी नहीं पाए गए थे।
केर्न्स ने कैनबरा में अपनी पत्नी मेल और बच्चों के साथ नई जिंदगी शुरू की थी। उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जल्दी ठीक हो जाएं।