पाकिस्तान टीम क्यों करेगी सुपर-8 के लिए संघर्ष? पूर्व दिग्गज ने शर्मनाक प्रदर्शन पर किया जबरदस्त आकलन

India v Pakistan - Asia Cup
पाकिस्तान की हार पर पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम हुए निराश

'Pathetic' Pakistan struggle to qualify for Super 8s: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 11वें मुकाबले में मेजबान यूएसए ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सुपर ओवर में मात दी। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में एसोसिएट नेशन के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी और फैन्स सदमे पहुँच गए है। जबकि दूसरी तरफ पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज इस हार को लेकर कप्तान बाबर आजम और खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) का मानना है कि उनकी टीम अब सुपर-8 में जगह बनाने के लिए भी संघर्ष करती नजर आएगी।

अमेरिका और पाकिस्तान का मैच खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए स्विंग के सुलतान और दिग्गज कमेंटेटर वसीम अकरम ने कहा कि, 'दयनीय प्रदर्शन. पाक टीम अमेरिका के खिलाफ खेल रही थी इसलिए मुझे भरोसा था, पाकिस्तानी प्रशंसकों को भरोसा था कि वे जीतेंगे। अमेरिका ने जिस तरह से क्रिकेट खेला, उन्हें जीत का पूरा श्रेय जाता है। पहली पारी, दूसरी पारी, जब वे लक्ष्य का पीछा करने उतरे और निश्चित रूप से, सुपर ओवर में 19 रन एक ओवर में 36 रन के समान होते है, बहुत बढ़िया यूएसए। अब पाकिस्तान को यहां से सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने के लिए संघर्ष करना होगा क्योंकि उसे भारत और दो अन्य अच्छी टीमों से खेलना है।'

बता दें कि पाकिस्तान टीम का अगला मुकाबला भारत से 9 जून को होना है। टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड कप इतिहास में आज तक केवल 1 बार ही पाकिस्तान टीम इंडिया को पटखनी दे पाई है इसलिए मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है यदि यूएसए ने अपने आगामी दो मुकाबलों में 1 में भी जीत प्राप्त कर ली तो पाकिस्तान के लिए सुपर 8 के दरवाजे बंद हो सकते हैं और टीम इंडिया ने भी अपने 4 मुकाबलों में से 3 में जीत प्राप्त की तो पाकिस्तान टीम बाहर भी हो सकती है इसलिए वसीम अकरम ने चिंता जताई है और बताया है कि कैसे सुपर-8 के लिए भी उनके देश की टीम को संघर्ष करना पड़ सकता है

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now