'कप्तानी में बदलाव से कोई फर्क नहीं पड़ेगा', पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने जताई बड़ी चिंता

Pakistan v England - ICC Men
आमेर सोहेल ने पाकिस्तान गेंदबाजों को लेकर चिंता जताई है

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं गए है। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड टीम ने ही पाकिस्तान को घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी। इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही, तो वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने गँवा दिया। इस ख़राब प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व पर भी सवाल उठे और पाकिस्तान टीम के कप्तान बदलने की भी बात सामने आई। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज आमेर सोहेल (Aamer Sohail) ने इस सन्दर्भ में कहा है कि कप्तानी में बदलाव से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जबकि चिंता गेंदबाजी विभाग में है।

आमेर सोहल ने डॉन न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि, 'मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि कप्तानी में बदलाव से कोई महत्वपूर्ण प्रगति होगी। क्या इस बात की कोई गारंटी है कि नए कप्तान के आने से टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा? पाकिस्तान क्रिकेट को कप्तानी के बजाय उभरते खिलाड़ियों को तैयार करने पर ध्यान देना चाहिए, जो पाकिस्तान के पास निश्चित रूप से बहुत ज्यादा है।' पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए अध्यक्ष बने नजम सेठी सोमवार आज बाबर आजम के भविष्य की घोषणा कर सकते है, जबकि नई टीम प्रबंधन और चयन समिति की भी घोषणा की जाएगी।

आगामी विश्व कप के लिए आमेर सोहेल ने पाकिस्तान गेंदबाजों को लेकर चिंता जताई और उन्हें सलाह देते हुए कहा कि, 'पाकिस्तान के गेंदबाजों को निश्चित रूप से भारत में बल्लेबाजों के अनुकूल पिचों के लिए खुद को तैयार करने के लिए और अधिक सुधार करना होगा, जहां ज्यादातर पिचों पर आम तौर पर 300-330 रनों की सीमा में एकदिवसीय मैचों का स्कोर बनाता हैं। हमारे गेंदबाजों को विपक्षी टीम को 270-280 के आसपास रोकने में सक्षम होने की योजना बनानी चाहिए। इसी तरह, जब पहले बल्लेबाजी करते हैं तो 300 से अधिक रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए जिससे हमारे गेंदबाज विपक्ष पर दबाव बनाने सके।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications