'रोहित-विराट जैसे दिग्गज जानते है लेफ्ट आर्म पेस के खिलाफ एडजस्ट करना', पाकिस्तान के महान खिलाड़ी का अहम बयान

Rahul
India v Netherlands - ICC Men
वसीम अकरम ने मिचेल स्टार्क की तारीफ में पढ़े कसीदे

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच फ़िलहाल वनडे सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। मुंबई में हुए पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने जीत हासिल की, तो विशाखापत्तनम में कंगारू टीम (Australia) ने शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम को 10 विकेट से बुरी तरह हराया था। चेन्नई के एम चिंदम्बरम स्टेडियम में इस वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला कल खेला जायेगा, जिसके लिए दोनों टीमों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस अहम मुकाबले से पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे वसीम अकरम (Wasim Akram) ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है।

वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क के सामने जूझते हुए नजर आये और इसी सन्दर्भ में वसीम अकरम ने माना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज जानते हैं कि इन गेंदबाजों के खिलाफ कैसे एडजस्ट करना होगा। उन्होंने कहा कि, 'विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल; ये सभी लोग दिग्गज बल्लेबाज हैं। राहुल ने भारत को पहला मैच जितवाया था। सिर्फ वे ही नहीं हैं जो बाएं हाथ के गेंदबाज के खिलाफ फंसते हैं, दूसरे बल्लेबाज भी उनका शिकार होते हैं, खासकर जब गेंद अंदर आती है। और जिस पिच पर मैच खेला गया था, मुझे लगा जैसे मैं ऑस्ट्रेलिया में मैच देख रहा हूं।'

वसीम अकरम ने मिचेल स्टार्क की तारीफ में पढ़े कसीदे

विशाखापत्तनम के मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज को बोलबाला रहा। वसीम अकरम ने मिचेल स्टार्क और गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि, 'कुछ दिन गेंदबाजों के भी होते हैं। मिचेल स्टार्क को इतनी अच्छी गेंदबाजी करने के लिए ढेर सारी बधाई। उन्होंने टॉप ऑर्डर के तीन विकेट झटके और फिर दो और विकेट लिए। इसमें कोई शक नहीं कि वह एक महान गेंदबाज हैं, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं तो यह उनका दिन था।'

Quick Links