मोहम्मद आमिर करेंगे पाकिस्तानी ऑलराउंडर की मदद, महिला खिलाड़ी को मिला बड़ा धोखा

Rahul
निदा दार ने पाकिस्तान के लिए 108 टी20 और 82 वनडे मैचों में शिरकत की है
निदा दार ने पाकिस्तान के लिए 108 टी20 और 82 वनडे मैचों में शिरकत की है

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की महिला क्रिकेटर निदा डार (Nida Dar) के साथ एक ऑर्गनाइजर ने 5 लाख रुपए का धोखा किया है। ट्विटर पर पाकिस्तानी पत्रकार शोएब जट्ट ने बताया कि निदा डार को सम्मानित करने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें 5 लाख रुपये का चेक भेंट किया गया। हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि आयोजक खिलाड़ी को राशि सौंपे बिना ही कार्यक्रम स्थल से चले गए। पत्रकार ने साथ ही बताया कि निदा डार के पिताजी हॉस्पिटल में एडमिट है और बड़े भाई का हाल ही में एक्सीडेंट हुआ है और वो भी घर पर अपना उपचार करवा रहें हैं।

निदा डार के साथ हुए इस धोखे को ट्विटर पर डालने और उनके लिए आवाज़ उठाना कार्य में आया। पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने पाकिस्तानी पत्रकार को मेंशन करते हुए लिखा कि, 'शोएब आप मुझे निदा डार की सभी जानकारी भेज सकते हैं। मैं अपनी तरफ से इनकी और इनके परिवार की मदद करूँगा। मोहम्मद आमिर के इस ट्वीट को बहुत पसंद किया जा रहा है। उन्होंने निदा डार की मदद करने का फैसला लिया है, जिसपर लोगों ने उनके प्रति सकरात्मक विचार रखें हैं।

निदा दार पाकिस्तान महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी हैं

निदा दार ने साल 2010 ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। उसके बाद से उन्होंने पाकिस्तान महिला टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। निदा दार ने पाकिस्तान के लिए 108 टी20 और 82 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में शिरकत की है, जिसमें उन्होंने क्रमश 103 और 73 विकेट प्राप्त किये हैं।

मोहम्मद आमिर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने पर बयान दिया था। पिछले साल पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट के साथ न बन पाने पर उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान टीम का मैनेजमेंट और स्टाफ बदल गया है। इसलिए आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इच्छा एक बार फिर से जताई है। निदा डार की मदद करने की घोषणा कर उन्होंने इंसानियत होने का सबूत पेश किया है।

Quick Links

Edited by Rahul