भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 75वां शतक लगाया। विराट कोहली ने पिछले साल हुए एशिया कप से कई शतक लगा दिए है और अब क्रिकेट फैन्स के साथ कई दिग्गज खिलाड़ी यह उम्मीद कर रहे कि विराट कोहली 100 शतकों के पास या उससे भी ज्यादा सेंचुरी बना देंगे। इस सन्दर्भ में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि विराट कोहली 110 शतक लगायेंगे।
दोहा में चल रहे लेजेंड्स लीग क्रिकेट के एलएलसी मास्टर्स में शोएब अख्तर हिस्सा ले रहे है। ऐसे में उन्होंने वहां एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर कहा कि, 'विराट कोहली को फॉर्म में वापसी करनी ही थी। इसलिए मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है। उन पर कप्तानी का दबाव था, आखिरकार अब वह मानसिक रूप से आजाद हैं। अब वह उस फोकस के साथ खेलेंगे जिससे पहले खेला करते थे। मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वह 110 शतक लगाएंगे और सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। अब उनके पास कप्तानी का भार नहीं है और वह बीस्ट की तरह रन बनायेंगे।
राहुल द्रविड और सचिन को लगातार गेंदों पर आउट करना रहा यादगार - अख्तर
साल 1999 में कोलकाता में हुए टेस्ट मैच के दौरान शोएब अख्तर ने लगातार दो गेंदों पर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को पवेलियन भेज दिया था। उसी घटना को याद करते हुए अख्तर ने कहा कि, 'मुझे याद है कि एक बार मैंने अपने साथियों से कहा था कि मैं सचिन का विकेट लूंगा। उस समय हम कोलकाता में खेल रहे थे। पहली ही गेंद पर मैंने 1 लाख दर्शकों के सामने सचिन तेंदुलकर का विकेट हासिल किया। मुझे आज भी याद है कि सचिन के लौटने के बाद आधा मैदान खाली हो गया था।