VIDEO : एबी डीविलियर्स ने मुंबई की गलियों में खेला क्रिकेट, वीडियो हुई वायरल

Rahul
Photo Credit : Twitter Snapshots
Photo Credit : Twitter Snapshots

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) इस समय भारत में मौजूद हैं। हाल ही में उन्होंने सबसे पहले बैंगलोर की यात्रा की थी, जहाँ उन्होंने बताया था कि वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के खिलाड़ियों को आगामी आईपीएल (IPL 2023) के लिए सपोर्ट करने आये हैं। अब वह मुंबई शहर में पहुँच गए हैं जहाँ उन्होंने अपने फैन्स के साथ गली में क्रिकेट खेला है। गली क्रिकेट खेलते हुए का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स ने पिछले आईपीएल के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और आगामी आईपीएल 2023 में वह टीम का हिस्सा एक खिलाड़ी के रूप में नहीं होंगे। लेकिन मुंबई पहुँचने पर उन्होंने सबसे पहले सचिन तेंदुलकर के साथ मुलाक़ात की जिसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी।

सचिन तेंदुलकर के साथ हुई एबी डीविलियर्स की ख़ास मुलाकात

सचिन तेंदुलकर और एबी डीविलियर्स के बीच एक ख़ास मुलाक़ात हुई, जिसके बारे में डीविलियर्स ने बताया कि, 'तो आज मैंने सचिन तेंदुलकर के साथ कुछ घंटे बिताये। सोचा था कि मैं उनका इंटरव्यू करने जा रहा हूँ, लेकिन उन्हें बस सुनने और उनसे सीखने के साथ ही सब कुछ खत्म हो गया। सचिन के साथ क्या अनुभव रहा है। आपके समय के लिए धन्यवाद "मास्टर ब्लास्टर"।

इससे एक दिन पहले एबी डीविलियर्स ने भी इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए सचिन तेंदुलकर के लिए लिखा कि, 'सचिन तेंदुलकर से मिलने का इंतजार करते हुए उत्साह से भर गया हूँ। उनसे मिलने के लिए मैं हमेशा तैयार रहता हूँ। जिस तरह से उन्होंने अपने खेल के दिनों में खुद को मैदान और मैदान के बाहर स्थापित किया है वह अविश्वसनीय से कम नहीं था। उनके रिटायरमेंट के बाद से कुछ भी नहीं बदला है और वह अभी भी मेरे सहित दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।'

Quick Links