विराट कोहली ने बताया वो लम्हा जब IPL 2008 में RCB ने उनको खरीदा था

Rahul
 'The RCB Podcast' में विराट कोहली ने कई अहम खुलासे किये हैं
'The RCB Podcast' में विराट कोहली ने कई अहम खुलासे किये हैं

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में आईपीएल 2008 (IPL) को याद करते हुए बताया है कि जब उन्होंने आरसीबी के लिए ख़रीदा गया तो उनका रिएक्शन क्या रहा था। साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि दिल्ली डेयरडेविल्स टीम भी उन्हें खरीदने के काफी करीब थी लेकिन अंत में वह बैंगलोर टीम के हो गए और जब से ही बैंगलोर टीम के लिए खेलते आ रहे हैं। 'The RCB Podcast' में विराट कोहली ने कई अहम खुलासे किये हैं।

आईपीएल 2008 के ड्राफ्ट को याद करते हुए विराट कोहली ने कहा कि, 'हम अंडर-19 विश्व कप के लिए मलेशिया में थे और आईपीएल ड्राफ्ट तैयार हो रहे थे। U-19 की गतिशीलता थोड़ी अलग थी क्योंकि हमारे पास पैसे की सीमा बहुत ही सही थी। यह एकमात्र समय था जब मैंने इस पर प्रतिबंध देखा था कि यदि आप भारत के लिए नहीं खेले हैं तो आपको कितने पैसों में चुना जा सकता है। मुझे याद है, वह पल भी हमारे लिए बहुत ही अद्भुत था। जब उन्होंने इसका खुलासा किया तो हमें जो राशि मिली, हम इस पर विश्वास नहीं कर सकते थे। हम बिल्कुल पागल हो गए।'

इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स को लेकर भी एक अहम खुलासा किया और बताया कि हमारे आसपास लोगों में एक बातचीत चल रही थी कि दिल्ली की टीम मेरे पीछे जाने की इच्छुक है, लेकिन फिर उनकी टीम ने प्रदीप सांगवान को चुना, जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे और उस समय वह हमारी अंडर 19 टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। इसलिए दिल्ली ने उन्हें चुनने का फैसला किया। क्योंकि वे अपनी गेंदबाजी को मजबूत करना चाहते थे और फिर आरसीबी ने मुझे चुना जो मुझे लगता है कि मेरे जीवन का इतना प्रभावशाली क्षण था, जिसका मुझे उस समय एहसास नहीं था।'

Quick Links