दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपनी पहली यादों को लेकर अहम खुलासा किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए कई सालों से एक साथ क्रिकेट खेलने वाले एबी डीविलियर्स और विराट कोहली की जोड़ी को क्रिकेट प्रेमी काफी प्यार करते हैं और उन्होंने विराट कोहली के प्रति अपने पहले इम्प्रेशन को RCB के पॉडकास्ट में याद किया है।
एबी डीविलियर्स ने इस सन्दर्भ में बताया है कि, 'हम ठीक से मिलने से पहले कुछ बार एक-दूसरे से मिले। मैं उनके बारे में जानता था और वह मेरे बारे में जानते थे। मैंने पहले भी कई बार कहा था कि वह एक युवा खिलाड़ी था जो थोड़ा अहंकारी लगता था। इसलिए यह मेरा उनके प्रति पहला इम्प्रेशन था। भले ही मैं देख सकता था कि उन्हें सम्मान मिला है और मुझे ऐसा लगा कि उसके अंदर कुछ स्वैग है। हमने एक छोटी सी चर्चा की, मैंने उनकी कोई तारीफ या फिर ऐसा कुछ भी नहीं कहा था। लेकिन, मुझे स्पष्ट रूप से याद है जब मुझे आरसीबी ने खरीदा था और एक साथ खेलने के लिए उत्सुक होने की अच्छी चर्चा की थी।'
विराट कोहली के साथ दोस्ती को लेकर एबी डीविलियर्स ने आगे बताया कि एक बार जब मैं बंगलौर पहुंचा, तो हमारी बातचीत तुरंत ही शुरू हो गई थी। हमारी अच्छी दोस्ती तब शुरू हुई जब मैंने 2011 में आरसीबी के लिए खेलना शुरू किया। शायद तभी से हम अच्छे दोस्त बनने लगे। मैं उस तरह का आदमी हूं जहां मैं किसी के साथ ज्यादा संपर्क में नहीं रहता लेकिन किसी कारण से विराट के साथ ऐसा हुआ, इसलिए हम संपर्क में रहते हैं। हम दोनों में बहुत सारी बुनियादी बातें समान हैं। जिस तरह से हम खेल खेलते हैं वह काफी हद तक समान है।'