भारत और श्रीलंका (IND v SL) के बीच हाल में खत्म हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने मेहमान टीम का सूपड़ा साफ़ कर दिया है। इस सीरीज के हीरो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रहे जिन्होंने दो शानदार शतक लगाते हुए कुल 283 रन बनाये और उन्हें इस शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया है। विराट कोहली के फॉर्म की वापसी को लेकर विश्व क्रिकेट में चर्चाएं हो रही है और इस कड़ी में एक नाम जुड़ गया है। श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर फरवेज महरूफ ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस साल विराट कोहली का वर्ल्ड कप होगा अगर वह इसी फॉर्म से बल्लेबाजी करते रहे।
फरवेज महरूफ ने विराट कोहली और आगामी विश्व कप 2023 को लेकर बड़ा अनुमान लगाया और ESPNcricinfo से कहा कि, 'अगर लियोनेल मेसी फुटबॉल के GOAT हैं, तो क्रिकेट में इस उपाधि के हक़दार विराट कोहली हैं। 2023 की पटकथा अच्छी तरह से लिखी गई है, विराट कोहली के घर पर विश्व कप है और उन्होंने 2011 में भी इसे जीता था। यह उनका विश्व कप होगा अगर वह अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हैं। जिस तरह से वह अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं और परिस्थितियों को समझते हैं, मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कोई भी इससे बेहतर कर सकता है।'
वसीम जाफर ने भी विराट कोहली के बेहतरीन फॉर्म को बताया वर्ल्ड कप से पहले की बड़ी खबर
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी विराट कोहली की वाहवाही करते हुए कहा कि, 'यह विश्व कप का साल है और विराट कोहली की इस तरह की फॉर्म एक बड़ी खबर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक महत्वपूर्ण श्रृंखला (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) आ रही है। कोहली की शानदार फॉर्म कोई आश्चर्य की बात नहीं है। उनके पिछले तीन साल अच्छे नहीं थे। लेकिन वह उन लोगों में से एक है जो पर्दे के पीछे से अपना लगातार प्रयास जारी रखते हैं।'