वेस्टइंडीज (West Indies) के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस (Curtly Ambrose) ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का संघर्ष कोई नई बात नहीं है क्योंकि सभी महान बल्लेबाज खराब दौर से गुजरे हैं। उन्होंने कोहली को एक गुणवत्तापूर्ण बल्लेबाज करार देते हुए कहा कि उन्हें अभी अगले कुछ वर्षों तक खेलना चाहिए।
पिछले करीब एक दशक तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धाक जमाने वाले विराट कोहली को भी पिछले करीब 3 सालों में निराशाजनक दौर का सामना करना पड़ा था। इस दौरान वह करीब 1000 दिनों तक एक भी अंततराष्ट्रीय शतक नहीं लगा पाए थे। 70 शतक लगाने के बाद आया यह सूखा पिछले साल एशिया कप के दौरान खत्म हुआ था, जब उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एक टी20 मैच में शतक लगाया था।
विराट के बारे में क्या बोले पूर्व दिग्गज
उसके बाद कोहली ने वनडे और फिर टेस्ट फॉर्मेट में भी शतक लगाए। इस बार आईपीएल में भी उन्होंने कई शतक लगाए और पिछले साल टी20 विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था।रेवस्पोर्ट्ज़ को दिए एक इंटरव्यू में, एम्ब्रोस ने कोहली पर अपने विचार साझा किए और कहा कि वह अभी भी भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य हैं। 59 वर्षीय पूर्व दिग्गज ने कहा कि,
“वह (विराट कोहली) अभी भी एक बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं, वह एक गुणवत्तापूर्ण बल्लेबाज हैं। हर महान बल्लेबाज ऐसे दौर से गुजरता है, जहां उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। मैं ऐसे किसी महान बल्लेबाज के बारे में नहीं पता, जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी संघर्ष नहीं किया हो। विराट एक खास खिलाड़ी हैं। उनका ऐसा समय गुजरा है, जहां उन्होंने थोड़ा संघर्ष किया है लेकिन वह फॉर्म में वापस आते दिख रहे हैं।''
वेस्टइंडीज के इस पूर्व क्रिकेटर ने हाल ही में वेस्टइंडीज में हुई टेस्ट सीरीज में विराट के शानदार प्रदर्शन की बात करते हुए कहा,
“उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्धशतक बनाया और फिर शतक बनाया। वह बेहतर फॉर्म में दिख रहे हैं। वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं और पुराने जमाने के विराट कोहली जैसे लग रहे हैं। वह अभी भी आने वाले कुछ वर्षों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं।"