पाकिस्तान को चैंपियन बनाएगा भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाला दिग्गज, 2 नए हेड कोच का हुआ ऐलान

गैरी कस्टर्न की कोचिंग में भारत ने जीता था वर्ल्ड कप (Photo Courtesy: Twitter)
गैरी कस्टर्न की कोचिंग में भारत ने जीता था वर्ल्ड कप (Photo Courtesy: Twitter)

Gary Kirsten and Jason Gillespie Pakistan Head Coach: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दरअसल, भारत को 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच गैरी कस्टर्न को अब पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का हेड कोच बनाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कस्टर्न की नियुक्ति की है। गैरी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान टेस्ट टीम का हेड कोच बनाया गया है।

Ad

इन दोनों दिग्गजों के अलावा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर महमूद को पाकिस्तान के तीनों फॉर्म में टीम का असिस्टेंट कोच बनाया गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज 56 वर्षीय गैरी कस्टर्न के पास कोचिंग का लंबा अनुभव है। वह भारतीय टीम के अलावा दक्षिण अफ्रीकी टीम के भी मुख्य कोच रह चुके हैं। गैरी वर्तमान में गुजरात टाइटंस के मेंटोर हैं। अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले गैरी कस्टर्न को पाकिस्तान टीम की जिम्मेदारी मिली है। गैरी कस्टर्न की कोचिंग में मिली सफलता को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का कोच बनाया है।

Ad

पीसीबी को ऐसे में पूरी उम्मीद रहेगी कि पाकिस्तान टीम गैरी कस्टर्न की कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करें। दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद मिकी ऑर्थर को हटाया गया था। उनके हटने के बाद से पाकिस्तान टीम में मुख्य कोच का पद खाली था। ऑर्थर के जाने के बाद मोहम्मद हफीज को टीम का निदेशक बनाया गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। अब गैरी कस्टर्न की नियुक्ति के बाद देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन में कितना सुधार होगा।

गैरी कस्टर्न के इंटरनेशनल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 101 टेस्ट मैच में 21 शतक और 34 अर्धशतक की मदद से 7289 रन बनाए हैं। टेस्ट के अलावा गैरी ने 185 वनडे दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले हैं जिसमें 13 शतक और 45 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 6798 रन बनाए हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में शाहीन अफरीदी को लिमिटेड ओवर फॉर्मट की कप्तानी से हटाकर बाबज आजम को टीम का कप्तान बनाया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications