न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में जिस तरह से फखर जमान (Fakhar Zaman) और बाबर आजम (Babar Azam) ने साझेदारी करके पाकिस्तान को जीत दिलाई, उसकी काफी तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दोनों ही प्लेयर्स के बीच इस शानदार परफॉर्मेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बाबर आजम और फखर जमान दोनों ही एक दूसरे की तरह नहीं खेल सकते हैं और इसी वजह से ये साझेदारी इतनी अच्छी रही।
पाकिस्तान ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को डकवर्थ-ल्युइस नियम से 21 से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए। जवाब में जब पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई और आगे मैच नहीं हो पाया। इसी वजह से डकवर्थ-ल्युइस के तहत पाकिस्तान को विजेता घोषित किया गया। फखर जमान ने पाकिस्तान के लिए 81 गेंद पर 8 चौके और 11 छक्के की मदद से 126 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बनी हुई हैं।
बाबर आजम और फखर जमान की स्ट्रेंथ अलग है - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के मुताबिक दोनों ही प्लेयर्स की स्ट्रेंथ अलग-अलग है और इसी वजह से ये साझेदारी इतनी अच्छी हो पाई। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
ये काफी बेहतरीन साझेदारी थी। एक तरफ आक्रामकता थी तो दूसरी तरफ स्थिरता थी। हर एक खिलाड़ी की अपनी स्ट्रेंथ होती है। बाबर आजम, फखर जमान की तरह नहीं खेल सकते हैं और फखर बाबर आजम की तरह नहीं खेल पाते हैं। ये पार्टनरिशप आपको मैच जिताएगी। फखर जमान की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। बाबर आजम ने भी उनको काफी अच्छी तरह से सपोर्ट किया जाए।