भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व टी20 विश्व कप विजेता बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स से ख़ास बातचीत करते हुए आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली 4 टीमों का नाम बताया है। गौतम गंभीर के अनुसार आगामी टी20 विश्व कप में भारत, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। टी20 विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई में होगी और ग्रुप 1 और 2 के मुकाबलों की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी, जहाँ पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जायेगा।
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में पहले ग्रुप ए और बी के क्वालिफाइंग राउंड खेले जायेंगे। उसके बाद ग्रुप 1 और 2 में मुख्य टीमों और क्वालिफाइंग राउंड से क्वालीफाई करने वाली टीमों के बीच मुकाबले खेलें जायेंगे। गौतम गंभीर के अनुसार ग्रुप 1 से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, तो ग्रुप 2 से टीम इंडिया और कीवी टीम अंतिम चार में जगह बना सकती है। ग्रुप 1 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के रूप में मजबूत टीमें मौजूद है लेकिन हालिया प्रदर्शन को देखते हुए गौतम गंभीर ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को अंतिम 4 में जगह बनाने लायक समझा है।
टी20 विश्व कप 2021 के ग्रुप 2 में भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार मुकाबला खेला जायेगा। भारत, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के अलावा इस ग्रुप में अफगानिस्तान टीम भी मौजूद हैं। लेकिन गौतम गंभीर ने टीम इंडिया और कीवी टीम को सेमीफाइनल के लिए चुना है।
गौतम गंभीर के अनुसार अफगानिस्तान टीम करेगी उलटफेर
टी20 विश्व कप में भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सभी टीमों को अफगानिस्तान से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि राशिद खान के नेतृत्व वाली टीम को कोई भी हल्के में ना ले। मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और कप्तान राशिद खान जैसे खिलाड़ियों ने दुनिया भर की टी-20 लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है। और यह सभी खिलाड़ी बड़ी टीमों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को चौंका सकते हैं।