IND बनाम PAK मैच अब रोमांच‍ित नहीं करते, गौतम गंभीर के मुताबिक क्रिकेट में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता इन टीमों के बीच की होती है

India v Sri Lanka - Asia Cup Final
भारतीय टीम को वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से शिकस्‍त मिली थी

भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच प्रतिद्वंद्विता अब भारत-पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) से बड़ी और बेहतर है। उन्‍होंने कहा कि क्रिकेट की बात करें तो मौजूदा भारतीय टीम अपने पड़ोसी मुल्‍क से काफी बेहतर है।

बता दें कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच प्रतिद्वंद्विता हमेशा से लोगों का ध्‍यान आकर्षित करती रही है। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले कांटेदार होते थे। दोनों टीमों ने कई यादगार और रोमांच की हदें पार करने वाले मुकाबले खेले। हालांकि, पिछले कुछ समय में दोनों टीमों के बीच कई मुकाबले एकतरफा रहे, जिसमें फैंस को निराशा हाथ लगी।

गौतम गंभीर ने हॉटस्‍टार के शो पर बातचीत करते हुए कहा कि अब भारतीय टीम पाकिस्‍तान पर ज्‍यादा हावी होकर खेलती है। उन्‍होंने कहा, 'पाकिस्‍तान की टीम पहले के समय में भारत पर हावी रहती थी। मौजूदा समय में दोनों टीमों के स्‍तर को देखें तो तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम पाकिस्‍तान की तुलना में कई गुना ज्‍यादा बेहतर है। अगर पाकिस्‍तान की टीम भारत को हरा दे तो इसे उलटफेर माना जाता है जबकि भारत से लगभग हर समय उम्‍मीद रहती है कि वो पाकिस्‍तान को हराएगा।'

भारत और पाकिस्‍तान ने लगभग एक दशक से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली। अब दोनों टीमों की भिड़ंत एसीसी और आईसीसी टूर्नामेंट्स में होती है। भारतीय टीम वनडे वर्ल्‍ड कप में कभी पाकिस्‍तान से नहीं हारी और यह सिलसिला 2023 वर्ल्‍ड कप में भी जारी रहा। इस मुकाबले की जमकर हवा बनी, लेकिन मुकाबला एकतरफा भारत के पक्ष में रहा।

गौतम गंभीर का विचार है कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच प्रतिद्वंद्विता चरम पर है और मैदान में होने वाली भिड़ंत से मुकाबले का रोमांच बढ़ता है। पूर्व ओपनर ने कहा, 'क्रिकेट के दृष्टिकोण से भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच शीर्ष प्रतिद्वंद्विता है। अगर आप क्रिकेट फैन से पूछोगे कि वास्तिवक प्रतिद्वंद्विता क्‍या है तो वो भारत और ऑस्‍ट्रेलिया का नाम लेगा।'

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सालों में कई बेहतरीन और यादगार मुकाबले खेले गए हैं। टेस्‍ट सीरीज हो या फिर वनडे सीरीज और अब तो टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में भी भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच कई रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है।

Quick Links