गौतम गंभीर ने अंपायरों को लेकर साझा किया खास पोस्ट, युवराज-हरभजन सिंह ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं 

Picture Courtesy: Gautam Gambhir Instagram
Picture Courtesy: Gautam Gambhir Instagram

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की गिनती क्रिकेट जगत के प्रमुख खिलाड़ियों में होती है। भारत को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड जिताने में उनकी अहम भूमिका रही थी। गंभीर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। हालाँकि, इस दौरान कई मौकों पर वह अपने गुस्से पर काबू रख पाने की वजह से दुविधा में भी पड़े थे। अक्सर अंपायरों के गलत फैसले की वजह से उनका पारा चढ़ जाता था, जिसकी वजह से कई बार उनके खिलाफ एक्शन भी लिया गया।

गंभीर अब जल्द आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में मेंटर भूमिका निभाते नजर आएंगे। इससे पहले वह दो सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के भी मेंटर रह चुके हैं।

गुरुवार को बाएं हाथ के पूर्व अनुभवी बल्लेबाज गंभीर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में वह कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी पहने हुए आपत्तिजनक तरीके से डीआरएस की मांग करते नजर आ रहे हैं।

गंभीर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

अंपायरों के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध रहे हैं।

गंभीर के इस पोस्ट पर उनके पूर्व साथी खिलाड़ी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, 'उंगली नहीं प्लीज।' वहीं, युवराज सिंह ने लिखा, 'जीजी उंगली ना कर।'

गौरतलब है कि गौतम गंभीर 2011 से 2017 तक कोलकता नाइट राइडर्स की टीम हिस्सा बतौर खिलाड़ी रह चुके हैं। उनकी ही कप्तानी में कोलकाता ने 2012 और 2014 में अपने दो बार ख़िताब अपने नाम किये हैं।

आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन से पहले केकेआर की फ्रेंचाइजी से जुड़ गए थे। यह खबर सामने आने के बाद कोलकाता के फैंस काफी उत्साहित नजर आये थे। गंभीर के मार्गदर्शन में अब श्रेयस अय्यर एंड कंपनी की कोशिश अपने तीसरे टाइटल को जीतने की होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications