ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप प्रारंभिक टीम में मार्नस लैबुशेन के ना चुने जाने पर मुख्य चयनकर्ता ने दिया जवाब

South Africa v Australia - 1st ODI
South Africa v Australia - 1st ODI

इसी साल अक्टूबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने 18 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) को जगह नहीं दी गई है। टीम में उनकी जगह ना बनने पर कई लोग सवाल खड़े कर रहें हैं।

इसी बीच इन सभी सवालों पर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने जवाब दिया है और बताया है कि क्यों लैबुशेन को टीम में जगह नहीं दी गई। बेली ने कहा है कि उन्होंने लैबुशेन को कभी भी एकत्रित तौर एकदिवसीय प्रारूप में प्रदर्शन करते नहीं देखा है, और यहीं, मुख्य कारण है कि उन्हें 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

लैबुशेन नियमित रूप से वनडे प्रारुप में प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं- जॉर्ज बेली

एक प्रेस बातचीत के दौरान बेली ने कहा कि उन्होंने लैबुशेन को नियमित रूप से वनडे प्रारुप में प्रदर्शन करते नहीं देखा है।

हम जानते हैं कि मार्नस जब अपने सर्वश्रेष्ठ पर होते हैं, तो वह एकदिवसीय टीम में एक स्थान बनाने के लिए पर्याप्त हैं, हमने बस उन्हें उस भूमिका में पर्याप्त और नियमित रूप से करते हुए नहीं देखा जिसमें हम उन्हें देखना चाहते हैं। हमने मार्नस के साथ बहुत स्पष्टता दिखाई है। और इसी के साथ वह कुछ ऑस्ट्रेलिया ए गेम्स का हिस्सा बनेंगे, ताकि वह कुछ व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर केंद्रित हो सके।

बेली ने आगे कहा कि भविष्य में लैबुशेन ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय टीम का हिस्सा जरूर बनेंगे। बेली ने कहा,

स्पष्ट रूप से, हमारे पास जो स्क्वाड है जो दक्षिण अफ्रीका जा रहा है, उसमें वही अग्रणी हैं। लेकिन मार्नस, उनकी आयु और कौशल के साथ, हमें कोई संदेह नहीं है कि वह भविष्य में एकदिवसीय क्रिकेट में भाग लेंगे। मैं आपको इसके होने के समय के बारे में नहीं बता सकता, लेकिन निश्चित रूप से हम जानते हैं कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में यहां बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment