ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी चोट को लेकर दी अपडेट, IPL में खेलने की उम्मीद जताई

Rahul
Australia v Ireland - ICC Men
मैंने क्रिकेट जल्दी खेलना शुरू कर दिया है - मैक्सवेल

पिछले साल एक बर्थडे पार्टी अटेंड करने के लिए ग्लेन मैक्सवेल मेलबर्न में मौजूद थे और इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था। ग्लेन मैक्सवेल की टांग टूटने के चलते वह कई महीनों से क्रिकेट से बाहर रहे और उन्होंने कई अहम सीरीज व टूर्नामेंट मिस किये। लेकिन हाल ही में उन्होंने मैदान पर वापसी की। शेफील्ड शील्ड के एक मुकाबले में मैक्सवेल ने अपनी घरेलू टीम विक्टोरिया के लिए मुकाबला खेला, जिसमें वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। उन्होंने इस प्रथम श्रेणी मैच की दो पारियों में 5 व 0 रन बनाये। मैक्सवेल ने माना है कि वह अभी पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए है लेकिन धीरे-धीरे इस चोट से उबर जायेंगे।

इस साल आईपीएल, टी20 ब्लास्ट, द हंड्रेड और वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन है, जहाँ ग्लेन मैक्सवेल हिस्सा लेने वाले है। उन्होंने अपनी चोट को लेकर दी नई अपडेट और इन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर कहा कि, 'यह चोट शायद उतनी तेजी से ठीक नहीं हुई, जितना मैंने सोचा था या अब चाह रहा हूँ। मैंने क्रिकेट जल्दी खेलना शुरू कर दिया है। मुझे मालूम है कि ऑस्ट्रेलिया के वनडे मुकाबले कब होने है, इसलिए मेरा लक्ष्य अब केवल वही है। 3.5 महीने क्रिकेट न खेलने की वजह से मैं थोड़ा चिंता में था, क्योंकि इस साल जबरदस्त क्रिकेट होने वाला है जिसमें वनडे वर्ल्ड कप काफी अहम है।'

मैक्सवेल ने आईपीएल में खेलने और वहां से मिलने के फायदे को लेकर आगे कहा कि, 'हमारे लिए एक बेहतरीन मौका होगा कि हम कार्य पर लगे और इस साल के अंत तक अपने प्लान रेडी रखे। आईपीएल में खेलना फायदेमंद होगा, इसलिए कि भारत की परिस्थितियों का अंदाज़ा हमें लग जायेगा। उसके बाद मैं द हंड्रेड और टी20 ब्लास्ट में खेलकर अपने आप को और बेहतर कर सकूँगा।'

आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ग्लेन मैक्सवेल का चयन हो गया है। अगर वह पूरी तरह फिट होते है तो 4 महीने बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment