हार्दिक पांड्या नहीं जायेंगे मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स ने 8 खिलाड़ियों को किया रिलीज

Photo Courtesy : BCCI
Photo Courtesy : BCCI

आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले सभी 10 टीमें अपने रिटेन और रिलीज़ किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी ।है पिछले कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में वापसी को लेकर काफी खबरें और रिपोर्ट्स सामने आई थी, लेकिन आज गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने अपने आईपीएल विजेता कप्तान को रिटेन कर सभी को चौंकाया है। हार्दिक पांड्या को गुजरात टीम द्वारा रिटेन कर लिया गया है। मुंबई इंडियंस और गुजरात के बीच हार्दिक पांड्या को लेकर कैश डील अपने अंजाम पर नहीं पहुँच पाई है।

गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2024 के लिए होने वाली नीलामी से पहले 8 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है, जिसमें यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, दसुन शनाका का नाम शामिल है। गुजरात टाइटन्स ने अपने आईपीएल सफर की शुरुआत 2022 में की थी जहाँ पहले ही संस्करण में टीम ने खिताब अपने नाम किया था। जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही गुजरात ने पिछले आईपीएल के फाइनल तक का सफर तय किया था।

हालांकि हार्दिक पांड्या को ट्रेड करने का समय अभी मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के पास है। ट्रेड विंडो 12 दिसंबर तक खुली रहेगी लेकिन जब केवल खिलाड़ी के बदले खिलाड़ी का ट्रेड होगा न कि किसी प्रकार की कैश डील की सहायता ली जाएगी। हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए भी जोरदार प्रदर्शन किया है। इसलिए मुंबई भविष्य को देखते हुए हार्दिक को अपनी टीम में वापस बुलाना चाहती है।

गुजरात टाइटन्स द्वारा रिटेन किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।

गुजरात टाइटन्स द्वारा रिलीज़ किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट

यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, दसुन शनाका।

Quick Links

App download animated image Get the free App now