Harbhajan Singh on Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के समापन के बाद सभी का ध्यान अब वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की ओर चला गया है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई (BCCI) भारतीय टीम के नए हेड कोच की तलाश में लगी हुई है। बीसीसीआई ने इसके लिए आवेदन भी निकाले थे जिसकी आखिरी तारीख 27 मई को समाप्त हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बनने के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। गंभीर की दावेदारी के बीच पूर्व भारतीय फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है।
हरभजन सिंह ने गौतम गंभीर को लेकर दिया बड़ा बयान
गौतम गंभीर के हेड कोच बनाए जाने की खबरों के बीच हरभजन सिंह ने समचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि ‘मुझे गौतम गंभीर को लेकर संदेह है मुझे नहीं पता कि उन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया है या नहीं। अगर मैं इसे कहूं तो यह एक अटकल है जो चर्चा में बनी हुई है। मेरा नाम भी चर्चा में है। मैं कोचिंग की किसी भी तरह की प्रणाली का हिस्सा भी नहीं था। जिसे भी मौका मिले मैं यही कहूंगा कि यह जिम्मेदारी एक बड़ी जिम्मेदारी होगी अगर गौतम को मौका मिलता है तो यह इस तरह से होना चाहिए कि टीम एक साथ खेले।’
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि ‘सबसे बड़ी चीज जो कोच कर सकता है वह है सभी को एक साथ लाने का ताकि टीम एक साथ खेले। इसलिए गौतम गंभीर कोच बने या आशीष नेहरा या कोई और अगर मुझे यह काम दिया जाता है जिसके बारे में मुझे यकीन नहीं है कि मेरा नाम सामने आएगा तो मेरा काम सभी को एक साथ लाना होगा। जिसे भी मौका मिले उम्मीद है कि वह अपने से पहले के लोगों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’
हरभजन सिंह के बातों से साफ है कि उन्हें भी यह जानकारी नहीं है कि गौतम गंभीर ने हेड कोच पद के लिए आवेदन किया है कि नहीं। बता दें कि भारतीय टीम के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म होने वाला है।