ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने भले ही दोनों मैचों में शानदार जीत हासिल की हो लेकिन टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के फॉर्म पर काफी आलोचनाएं की जा रही है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने केएल राहुल के मेंटल हेल्थ की चिंता जताते हुए फैन्स से आग्रह किया है कि इतनी ज्यादा आलोचना मत कीजिये, खिलाड़ी के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। फैन्स के अलावा कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी राहुल के स्थान पर सवाल उठाया है और आगामी मैचों में शुभमन गिल को प्लेइंग XI में शामिल करने को कहा है।
स्पिन गेंदबाजी के दिग्गज खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस विषय पर बात करते हुए कहा कि, 'जब भी कोई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म होता है तो सबसे ज्यादा आहत खिलाड़ी खुद महसूस करता है और फिर उसका परिवार। मैं समझता हूं कि प्रशंसकों के रूप में आप सभी भावुक हैं और अपने खिलाड़ियों से प्यार करते हैं, लेकिन इतनी आलोचना न करें कि इससे खिलाड़ी के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ने लगे।'
केएल राहुल ने कोई जुर्म नहीं किया है - हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने राहुल के ख़राब फॉर्म और दर्शकों द्वारा की जा रही आलोचना पर आगे कहा कि, 'ऐसा कुछ नहीं किया है केएल राहुल ने जिससे आप उनके पीछे ही पड़ जाए। यदि कोई खिलाड़ी लगातार फ्लॉप हो रहा है, तो उसे बदल दिया जाएगा। अगर हम अपने ही खिलाड़ी का सम्मान नहीं कर सकते तो यह कैसे सही है?'
आपको बता दें कि हरभजन सिंह ने जहाँ केएल राहुल का बचाव किया है, तो दूसरी तरफ पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने राहुल की ट्विटर पर कड़ी आलोचना की, जिसके चलते कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के साथ उनकी इस मुद्दे पर बहस भी हुई है।