भारत और न्यूज़ीलैंड (IND v NZ) के बीच चल रहे पहले वनडे मैच के दौरान एक विवादास्पद घटना देखने को मिली है। टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ख़राब अंपायरिंग का शिकार हो गए। टीम इंडिया की पारी के दौरान 40वें ओवर में डेरिल मिचेल की गेंद स्टंप्स के ऊपर से गई लेकिन उसी दौरान विकेटकीपर टॉम लैथम का ग्लब्स भी विकेट के करीब था और बेल्स नीचे गिर गई। मैदान पर खड़े अंपायरों के लिए फैसला लेना मुश्किल था। इसलिए थर्ड अंपायर ने इस घटना का रिप्ले देखा और सभी को हैरान करते हुए आउट का निर्णय दे दिया।
हार्दिक पांड्या को थर्ड अंपायर द्वारा दिया गया आउट का निर्णय विवादों में आ गया है। क्रिकेट जगत से लेकर सोशल मीडिया में सभी ने खराब अंपायरिंग की आलोचना की है। क्योंकि रिप्ले में साफ़ दिखाई दे रहा था कि गेंद विकटों के ऊपर से गई है और उसी समय टॉम लैथम का हाथ विकटों से टकराया और बेल्स निचे गिर गई। हालांकि इस दौरान थर्ड अंपायर ने फैसला लेने से पहले कई बार इस विकेट का रिप्ले देखा लेकिन अंत में उन्होंने ख़राब अंपायरिंग करते हुए आउट का फैसला सुनाया है।
हार्दिक पांड्या ने 28 रनों का अहम योगदान दिया लेकिन जिस समय हार्दिक पांड्या का विकेट गिरा भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुँच चुकी थी। हार्दिक पांड्या ने शतकवीर शुभमन गिल के साथ मिलकर 74 रनों की अहम साझेदारी की। हार्दिक पांड्या ने अपनी छोटी पारी के दौरान 3 चौके लगाये।
ट्विटर पर क्रिकेट दर्शकों का फूटा गुस्सा, ख़राब अंपायरिंग की आलोचना की
(हार्दिक पांड्या को आउट देने से पहले थर्ड अंपायर)
(यह नॉट आउट है, क्या बकवास फैसला है, ख़राब अंपायरिंग)
(साफ़ नॉट आउट है, ख़राब अंपायरिंग)
(हार्दिक पांड्या यहाँ नॉट आउट हैं, गेंद स्टंप्स को टच तक नहीं हुई है)
(अँधा है क्या थर्ड अंपायर, ये नॉट आउट है कैसे दे सकते हो आउट)