हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले मुकाबलों को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Neeraj
India v Pakistan, Final, Champions Trophy 2017
India v Pakistan, Final, Champions Trophy 2017

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के फैंस को हमेशा से पाकिस्तान (IND vs PAK) के विरुद्ध होने वाले मैचों का बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने इस बात का खुलासा किया था कि हमारे समय में ऐसा कहा जाता था कि भले केन्या से हार जाना लेकिन पाकिस्तान से मत हारना। कुंबले के इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच की राइवलरी किस हद तक है।

दोनों टीमें अब जल्द ही एशिया कप 2023 में आमने-सामने होंगी। इससे पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों में खिलाड़ियों पर किस तरह का दबाव रहता है उसके बारे में बात की।

बता दें कि आगामी एशिया कप में भारतीय टीम 2 सितम्बर को पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबला खेलेगी। जाहिर सी बात है कि हर बार की तरह इस मुकाबलों में भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के ऊपर दबाव होगा और फैंस का उत्साह चरम सीमा पर रहने वाला है। इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने हार्दिक पांड्या का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने कहा,

भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों में काफी सारे लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं। हमारी कोशिश यही रहती है कि हम बाहर के शोर पर ध्यान ना देते हुए मैच पर पूरा फोकस रखें। अगर मैं अपनी बात करूँ तो इस तरह के मुकाबलों में, मैं अपनी भावनाओं और एक्ससिटेमेंट पर काबू करना अच्छे से जनता हूँ। हमारी कोशिश रहती है कि इसे बाकी सामान्य मुकाबलों की तरह खेला जाये और मैच में अपना सौ प्रतिशत देकर जीत हासिल की जाये।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या वर्तमान समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम की अगुवाई कर रहे हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे है। सीरीज का चौथा मैच कल फ्लोरिडा में खेला जाना है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now