भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड कप 2023 के बाद दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह अपना रिहैब पूरा करने के बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं। पांड्या इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) के तैयारी के लिए डीवाई पाटिल टी20 कप में खेल रहे हैं। आईपीएल के आगामी सीजन में 30 वर्षीय ऑलराउंडर इस बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कमान सँभालते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर एमआई के फैंस भी काफी उत्साहित हैं।
पिछले दिनों जब पांड्या मुंबई में स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित इवेंट में शामिल हुए थे, तो उस दौरान फैंस उनके नाम के नारे लगाते दिखे थे। इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने उस इवेंट का पांड्या का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन से अपनी पहली मुलाकात को लेकर एक किस्सा बता रहे हैं।
इवेंट में शो के होस्ट ने फैंस से हार्दिक के जन्मदिन की तारीख बताने को लेकर सवाल किया था, जिसे एक फैन ने सही बताया। पांड्या की जन्म तारीख 11 अक्टूबर है और इसी तारीख को अमिताभ का भी जन्मदिवस होता है। इसी चीज को लेकर होस्ट ने पांड्या को कहा, 'उस दिन जन्मदिन होता है अमिताभ जी का। आपने उनसे कुछ सीखा है या कोई स्पेशल मीटिंग जिसे आप साझा करना चाहें?
इसके जवाब ने पांड्या ने कहा, 'वो तो बहुत बड़े हैं, उनसे एक रूम में मिल लो यही बहुत बड़ी बात है। मैं और मेरे पापा पहली बार उनसे (अमिताभ) शायद 2017 या 2019 में मिले थे, जब हमने ट्रॉफी जीती थी। तब उन्होंने पापा को एक लाइन बोली थी, अरे आपने इतनी बढ़िया संतान देश को दे दी बहुत बड़ा काम किया है।' इस दौरान पांड्या ने अमिताभ की शहंशाह फिल्म का फेमस डायलॉग भी अपने अलग अंदाज में बोला।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि शुक्रवार को पांड्या अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के साथ मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेरेमनी में शिकरत करने के लिए जामनगर पहुंचे।