टी20 सीरीज में दर्शकों को स्‍टेडियम में आने की अनुमति नहीं, कैब अध्‍यक्ष की कड़ी प्रतिक्रिया

अविषेक डालमिया ने बताया कि बीसीसीआई से लिखित में उन्‍हें कोई पत्र प्राप्‍त नहीं हुआ
अविषेक डालमिया ने बताया कि बीसीसीआई से लिखित में उन्‍हें कोई पत्र प्राप्‍त नहीं हुआ

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा कि बोर्ड को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए स्टेडियम में भीड़ की क्षमता के संबंध में बीसीसीआई (BCCI) से कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। भारतीय टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में तीन वनडे मैच खेलना है। इसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर दोनों टीमों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खाली स्‍टेडियम में खेले जाएंगे। इस पर कैब अध्‍यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा, 'मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेले जाने वाले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों के दौरान दर्शकों को स्‍टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हालांकि, हमें बीसीसीआई से इस बारे में कोई लिखित जानकारी या सूचना नहीं मिली है। इसलिए हम फिलहाल इस मामले में कोई प्रतिक्रिया जारी करने से बचना चाहेंगे।'

50 हजार दर्शक देखेंगे मैच

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान स्‍टेडियम में 75 प्रतिशत तक दर्शकों को आने की अनुमति मिलेगी।

पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि सभी इंडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों में स्‍थान पर 75 प्रतिशत तक दर्शक आ सकते हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को कहा, 'आयोजन स्थल की क्षमता के 75 प्रतिशत के साथ सभी इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों की अनुमति होगी।'

ईडन गार्डन्‍स पर 50,000 तक दर्शक मैच का आनंद उठाने आ सकते हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम और किरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली वेस्‍टइंडीज की टीम कोलकाता में टी20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले अहमदाबाद में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

अविषेक ने एक बयान में कहा, 'खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने की घोषणा के साथ-साथ दर्शकों की 75 प्रतिशत क्षमता को स्टेडियम में वापस लाने की घोषणा करने के लिए हम माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मुख्य सचिव और पश्चिम बंगाल सरकार के आभारी हैं। हमें लगता है कि यह राज्य के खिलाड़ियों को एक नया जीवन देगा।'

Quick Links