मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की कई वजहों का किया खुलासा

Neeraj
हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने कैश ट्रेड के जरिए अपने स्क्वाड में शामिल किया था
हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने कैश ट्रेड के जरिए अपने स्क्वाड में शामिल किया था

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इस बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभालेंगे, जिसकी घोषणा फ्रेंचाइजी ने पिछले साल दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन के बाद की थी। फ्रेंचाइजी के इस फैसले से मुंबई और रोहित के फैंस काफी नाराज भी दिखे थे। वहीं, अब टीम के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने रोहित को कप्तानी से हटाकर पांड्या को कप्तान नियुक्त करने के पीछे की अहम वजहों के बारे में खुलासा किया है।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज बाउचर ने स्मैश स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट पर कहा,

मेरे हिसाब से यह पूरी तरह से एक क्रिकेटिंग फैसला था। हमने हार्दिक को बतौर खिलाड़ी टीम में वापस लाने के लिए विंडो पीरियड देखा। मेरे मुताबिक, मुंबई इंडियंस में यह ट्रांजिशन फेज है। ज्यादातर भारतीय फैंस ये नहीं समझ पाते हैं। लोग काफी भावुक हो जाते हैं, लेकिन भावनाओं को इन सबसे दूर रखना पड़ता है। यह सिर्फ एक क्रिकेटिंग फैसला है और मुझे लगता है कि इससे रोहित शर्मा का बेस्ट निकल कर सामने आएगा। उन्हें क्रीज पर जाकर रन बनाने का लुत्फ उठाने दीजिये।

इसके साथ उन्होंने बताया कि आईपीएल के दौरान कई सारे विज्ञापन के लिए फोटोशूट होते रहते हैं। यह लीग क्रिकेट से ज्यादा उस तरह की चीजों के बारे में ज्यादा है। मुंबई के हेड कोच ने इस बात को भी कबूला की पिछले कुछ सत्रों से रोहित के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

एक चीज जो मैंने रोहित से सीखी है वो यह है कि वह एक शानदार आदमी हैं। मेरा मतलब है कि वह काफी समय से कप्तानी कर रहे हैं और मुंबई इंडियंस के लिए उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अब वह भारतीय टीम का भी नेतृत्व कर रहे हैं। रोहित काफी व्यस्त रहते हैं और पिछले कुछ सीजन में उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन एक कप्तान के तौर पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होंने आगे कहा,

जब हम पूरे मुंबई इंडियंस ग्रुप के साथ बात कर रहे थे, तो हमने सोचा कि शायद यह उनके लिए एक खिलाड़ी के तौर पर आगे बढ़ने का मौका है। हमारा मानना है कि उनके पास योगदान देने के लिए बहुत कुछ है। वह क्रीज पर जाएं और कप्तान होने के दबाव के बिना खुलकर खेलें। वह अभी भी भारत की कप्तानी कर रहे हैं, लिहाजा उनका हाइप तो रहेगा, लेकिन जब वह आईपीएल में आएंगे तो शायद एक कप्तान के रूप में उन पर से अतिरिक्त दबाव कम हो जाएगा और हो सकता है कि हमें रोहित शर्मा का बेस्ट देखने को मिले। हम उन्हें चेहरे पर मुस्कान लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं।

वहीं, बाउचर ने हार्दिक पांड्या के कप्तानी की भी जमकर तारीफ की और कहा,

वह (हार्दिक) मुंबई इंडियंस के हैं। वह दूसरी फ्रेंचाइजी में गए थे। उन्होंने पहले ही साल में ही अपनी अगुवाई में टीम को खिताब जिताया और दूसरे साल में रनर अप रहे। लिहाजा जाहिर तौर पर उनमें अगुवाई करने के बेहतरीन स्किल्स हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now