WI vs IND : दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया ने भारतीय हाई कमिश्नर के साथ किया डिनर, BCCI ने साझा की तस्वीरें 

Neeraj
Photo Courtesy: BCCI Twitter
Photo Courtesy: BCCI Twitter

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेले गए पहले मैच में मेहमान टीम को 4 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी अब दसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जो कि 6 अगस्त यानी आज गयाना जॉर्जटाउन के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जायेगा।

वहीं, मैच से पहले भारतीय टीम ने गयाना में भारतीय उच्चायुक्त डॉ. के.जे. श्रीनिवास के घर पर डिनर किया। इस दौरान खिलाड़ियों को भारतीय उच्चायुक्त ने सम्मानित भी किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस आयोजन की कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

भारत के उच्चायुक्त डॉ. के.जे. श्रीनिवास ने दूसरे टी20 से पहले गयाना में भारतीय उच्चायोग में टीम इंडिया की मेजबानी की।

तस्वीरों में भारतीय उच्चायुक्त को टीम के हेड कोच कोच राहुल द्रविड़, कप्तान हार्दिक और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों के साथ मौज-मस्ती करते देखा जा सकता है। इस दौरान खिलाड़ियों ने भी काफी एन्जॉय किया। दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया के लिए ये नाईट आउट एक अच्छा ब्रेक साबित होगा।

गौरतलब है कि रोवमेन पॉवेल की अगुवाई वाली विंडीज टीम ने पहले मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाये थे। जवाबी पारी में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई थी। इस जीत के साथ मेजबानों ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। हालाँकि, सीरीज में अभी चार मुकाबले और खेले जाने है, ऐसे में टीम इंडिया के पास वापसी का करने का अभी मौका है।

त्रिनिदाद में खेले गए मैच में तिलक वर्मा को छोड़कर टीम के बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए थे। दूसरे मैच में फैंस यही उम्मीद करेंगे कि सभी खिलाड़ियों के बल्ले से ज्यादा से ज्यादा रन बरसें।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now