पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी में होगी ऐतिहासिक बढ़ोतरी, मिलेंगे 4 गुना ज्यादा पैसे

Pakistan v England - 7th IT20
बाबर, रिज़वान और अफ़रीदी को मिलेंगे सबसे ज्यादा रुपये

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब अपने खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने वाला है। इस साल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट यानी केंद्रीय अनुबंध में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को एतिहासिक बढ़ोतरी मिलने वाली है। इसके अलावा विदेशी टी20 लीग में भी उनकी भागीदारी जारी रहेगी। आइए हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए केंद्रीय अनुबंध में किस खिलाड़ी को कितने रुपये मिलने वाले हैं।

Ad

रिपोर्ट के अनुसार अनुबंध की शीर्ष श्रेणी में बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और शाहीन शाह अफ़रीदी एक रिटेनर के रूप हो सकते हैं, जिन्हें प्रति माह 4.5 मिलियन पाकिस्तानी रुपये (लगभग 15,900 अमेरिकी डॉलर) कमाने का ऑफर मिल सकता है। आपको बता दें कि इस साल के अनुबंध की यह रकम पिछले साल के अनुबंध की तुलना में 4 गुना ज्यादा है।

बाबर, रिज़वान और अफ़रीदी को मिलेंगे सबसे ज्यादा रुपये

इस साल के नए अनुबंध में पिछले साल के सिस्टम को खत्म करने की संभावना है, जिसमें लाल और सफेद गेंद के खिलाड़ियों को विभाजित कर दिया गया था। इस बार पीसीबी पहले की तरह चार अलग-अलग श्रेणियों में खिलाड़ियों को बांट रहा है। बाबर, रिज़वान और अफ़रीदी, कप्तान और सभी फॉर्मेट वाले खिलाड़ी के रूप में, श्रेणी ए में होंगे।

इसके अलावा श्रेणी बी के खिलाड़ियों को लगभग 3 मिलियन पाकिस्तानी रुपये (लगभग 10,600 अमेरिकी डॉलर) का केंद्रीय अनुबंध मिलने की संभावना है। वहीं, श्रेणी सी और डी के खिलाड़ियों को 0.75-1.5 मिलियन पाकिस्तानी रुपये (लगभग 2650-5300 अमेरिकी डॉलर) मिलने की उम्मीद है।

पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं है और अन्य लीग्स में उनकी भागीदारी परंपरागत रूप से हर बार नए प्रशासन के आने पर बदलती नीतियों के अधीन होती है।अगले वर्ष कितने विदेशी लीग्स में खिलाड़ियों को भाग लेने की अनुमति दी जाएगी, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं आया है।

हालांकि, हर बार की तरह, इस बार भी पीसीबी में नए प्रसाशन के आने के बाद इस मसले पर भी बातचीत चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप-2 कैटगरी यानी शीर्ष दो श्रेणियों के खिलाड़ियों को पीएसएल के अलावा सिर्फ एक विदेशी लीग खेलने की अनुमति दी जा सकती है। वहीं, निचली श्रेणियों के खिलाड़ियों को एक से अधिक लीग्स में खेलने की अनुमति मिल सकती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications