भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपना नाम दर्ज करवा लिया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में उन्होंने 126 रनों की तूफानी पारी खेली और टी20 फॉर्मेट में अपना पहला शतक जमा दिया। इसके साथ ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में सेंचुरी जड़ने वाले वह भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सुरेश रैना (Suresh Raina), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने किया हुआ है।
सुरेश रैना ने साल 2010 में भारत की तरफ से सबसे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक बनाया था। उसके बाद रोहित शर्मा ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की और फिर उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 शतक अपने नाम किये। केएल राहुल ने भी तीनों फॉर्मेट में 100 रनों का आंकड़ा हासिल किया हुआ है और पिछले साल एशिया कप के दौरान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक जड़ते हुए इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया था। अब इस लिस्ट में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम भी जुड़ गया है।
शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए बनाया सबसे बड़ा टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर
शुभमन गिल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 63 गेंदों पर 126 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान टीम इंडिया के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर लिया है। उन्होंने भारत की तरफ से सबसे बड़ा टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर बना दिया है। उनसे पहले विराट कोहली ने 122 रनों की शतकीय पारी अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले साल खेली थी और तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा ने 118 रनों की शतकीय पारी खेली हुई है। शुभमन गिल की इस बेहतरीन पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के सामने 235 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।