IPL 2024 स्किप करने के बाद बेन स्टोक्स ने अपने घुटने की सर्जरी पर दिया अहम अपडेट, इन्स्टा स्टोरी शेयर की

Neeraj
Photo Courtesy: Ben Stokes Instagram
Photo Courtesy: Ben Stokes Instagram

इंग्लैंड (England Cricket Team) के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने शुक्रवार, 8 दिसंबर को अपने घुटने की सर्जरी पर अपडेट साझा किया। स्टार ऑलराउंडर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई तस्वीर में कहा कि वह ठीक हैं। तस्वीर में उनके घुटने पर टांके और चोट के निशान दिख रहे हैं। स्टोरी के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

चोट हमेशा अपना रास्ता बनाएगी, ना ? मैं ठीक हूं, वैसे यह सामान्य है।
बेन स्टोक्स की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
बेन स्टोक्स की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

बता दें कि स्टोक्स ने अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए आईपीएल 2024 में ना खेलने का फैसला लिया है। वो अगले साल भारत में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज और T20I वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे, जो वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। चेन्नई सुपर किंग्स ने स्टोक्स के इस फैसले का समर्थन किया था और उन्हें आईपीएल के 17वें सीजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया।

स्टोक्स को आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप में एक्शन में देखा गया था, जिसमें उन्होंने छह मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 304 रन बनाए थे। उन्होंने मेगा इवेंट के लिए संन्यास से वापस आने का फैसला लिया था, लेकिन इंग्लैंड टाइटल डिफेंड करने करने में विफल रही। जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने अंक तालिका में सातवें पायदान रहते हुए 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया था।

टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद स्टोक्स ने घुटने की इंजरी से छुटकारा पाने के लिए सर्जरी करवाने का फैसला लिया था। उनकी घुटने की सर्जरी सफल रही है और वर्तमान समय में वो अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। पूरी तरह फिट होने के बाद स्टोक्स अब बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करते हुए भी नजर आएंगे। बतौर टेस्ट कप्तान उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।

उनकी अगुवाई में टीम ने 19 टेस्ट खेले हैं और 13 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच ड्रा रहा है। भारत के खिलाफ स्टोक्स बतौर खिलाड़ी और कप्तान अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now