'मैं इतना बहादुर नहीं कि बोल दूं, इंग्‍लैंड जीतेगा टेस्‍ट सीरीज'

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक नाइट ने भारत और इंग्‍लैंड के बीच आगामी पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज पर अपनी राय प्रकट की है। इन मुकाबलों को आइकॉनिक करार देते हुए नाइट ने कहा कि इंग्‍लैंड की टीम जो भी चुनौती भारतीय टीम को देगी, उसका उलटा जवाब मेहमान टीम की तरफ से मिलेगा।

स्‍पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में निक नाइट ने कहा कि यह दौरा एक तरह का रीमैच होगा। आखिरी बार दोनों टीमें जब भारत में भिड़ी थी तब मेजबान टीम ने चार मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी।

निक नाइट ने कहा, 'इंग्‍लैंड के लिए, जिस तरह वैश्विक खेल है, उसे देखते हुए यह आइकॉनिक सीरीज में से एक होगी। इसे इस तरह देखा जाएगा कि जब हाल ही में इंग्‍लैंड ने भारत का दौरा किया था। अब रीमैच की तरह होंगे, जहां परिस्थितियां इंग्‍लैंड को रास आती हैं। वहीं, मैं इसे पिछले दो दौरों के हिसाब से देखूंगा। मेरे ख्‍याल से भारतीय टीम काफी बेहतर संतुलित है और उनका नई गेंद के साथ गेंदबाजी आक्रमण पिछले मौकों के मुकाबले काफी एडवांस है।'

आप यहां पूरा इंटरव्‍यू देख सकते हैं

इतना बहादुर नहीं कि बोल सकूं कि इंग्‍लैंड जीतने वाला है: निक नाइट

पूर्व इंग्लिश ओपनर का मानना है कि जेम्‍स एंडरसन और स्‍टुअर्ट ब्रॉड ड्यूक गेंदों से बड़ा खतरा बन सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का मौका है।

निक नाइट ने कहा, 'मुझे हमेशा महसूस होता है कि इंग्‍लैंड हमेशा सीरीज जीतने वाला है। मगर मैं इतना बहादुर नहीं कि यहां बैठकर कहूं कि इंग्‍लैंड यह सीरीज जीतेगा क्‍योंकि भारत ने हाल ही में जिस तरह ऑस्‍ट्रेलिया को उसके घर में मात दी, वो विश्‍वास अलग था।'

निक नाइट भारत के खिलाफ मुकाबलों का हिस्‍सा रहे हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज को देश के सबसे बेहतरीन फील्‍डरों में से एक माना जाता था। उन्‍होंने 17 टेस्‍ट और 100 वनडे मैचों में इंग्‍लैंड का प्रतिनिधित्‍व किया। 2003 विश्‍व कप के बाद निक नाइट ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था।

नाइट ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से भारत के साथ इसकी लचीलापन, इसकी लड़ाई, इसका चरित्र, इसे कभी हराया नहीं गया है। वह मुश्किलों का हल खोजती है और ऐसी स्थिति में आती है, जहां से कुछ कहना मुश्किल है। इसलिए मैं यहां बैठकर नहीं कह सकता कि इंग्‍लैंड सीरीज जीतेगा क्‍योंकि भारत काउंटर करने का तरीका खोजेगा और यह देखने में बहुत मजा आएगा।'

Quick Links