Harshit Rana: इंडियन प्रीमियर लीग भारतीय टीम में एंट्री करने के लिए युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़े मंच की तरह काम करता रहा है। आईपीएल से अब तक भारत को कई शानदार प्रतिभावान खिलाड़ी मिले हैं। इनमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह जैसे कई नाम शामिल हैं। आईपीएल 2024 में भी भारत के कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इन खिलाड़ियों में एक नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का भी रहा। आईपीएल में केकेआर की खिताबी जीत के बाद हर्षित राणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह भारत के लिए डेब्यू करना चाहते हैं।
भारत के लिए डेब्यू करना चाहते हैं हर्षित राणा
कोलकाता नाइट राइडर्स के तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के बाद हर्षित राणा ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बात की। हर्षित राणा ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए भारत के लिए डेब्यू करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे इंडिया जर्सी चाहिए। यह मायने नहीं रखता कि मुझे टी20, वनडे या टेस्ट में मौका मिले लेकिन मुझे भारत के लिए खेलना है।’
इसके अलावा हर्षित राणा ने अपने फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन को लेकर भी बात की। इस सेलिब्रेशन के कारण ही हर्षित राणा को आईपीएल में एक मैच का बैन झेलना पड़ा था। हालांकि इसके बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने हर्षित से खास बातचीत की थी। शाहरुख खान से फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन को लेकर हुई बातचीत का खुलासा करते हुए हर्षित राणा ने कहा कि ‘हां, जब मैं एक मैच के लिए बैन हुआ था तो मैं काफी उदास था तभी शाहरुख सर मुझसे मिलने आए। उन्होंने मुझे कहा कि ‘तू टेंशन मत ले ये वाली सेलिब्रेशन ट्रॉफी के साथ करेंगे।’ उन्होंने मुझे वादा किया था कि हम यह ट्रॉफी और पूरी टीम के साथ करेंगे।’
आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद शाहरुख खान समेत पूरी केकेआर की टीम फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन मनाते नजर आई थी। बता दें कि हर्षित राणा के लिए आईपीएल 2024 कमाल का रहा। उन्होंने 13 मैच में 19 विकेट अपने नाम किए। हर्षित ने केकेआर के खिताबी जीत में गेंद से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।