3 overseas players did not get a single match in IPL 2024: आईपीएल 2024 का कारवां 22 मार्च से 26 मई तक चला और इस दौरान कुल 74 मैच खेले जाने थे। हालाँकि, इनमें से कुछ मैच बारिश के कारण रद्द हो गए लेकिन जितने भी मुकाबले खेले गए, फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। लीग के 17वें सीजन का टाइटल कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया, जिसने फाइनल में सनराइज़र्स हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में हराया और तीसरी बार चैंपियन बनने में कामयाबी पाई।
इस बार भी टूर्नामेंट में अलग-अलग टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद रहे और उनमें से कुछ को सभी मैच खेलने को मिले लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जिन्हें पूरे सीजन सिर्फ बेंच पर ही रहना पड़ा, उन्हें एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 विदेशी खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जो आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं खेलते दिखे।
इन 3 धाकड़ विदेशी खिलाड़ियों को IPL 2024 में नहीं मिला एक भी मैच में मौका
1. काइल मेयर्स (लखनऊ सुपर जायंट्स)
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर काइल मेयर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले सीजन अपने प्रमुख ओपनर के तौर पर मौका दिया था और उन्होंने 13 मैचों में 144.10 के स्ट्राइकर रेट से 379 रन बनाए थे। हालाँकि, इस सीजन लखनऊ की टीम ने मेयर्स को एक भी मैच में मौका नहीं दिया और उन्हें पूरे सीजन बेंच पर ही बैठना पड़ा। एलएसजी ने ज्यादातर मैचों में विदेशी खिलाड़ियों के रूप में क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन को मौका दिया।
2. ग्लेन फिलिप्स (सनराइज़र्स हैदराबाद)
न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स दुनिया की किसी भी टी20 टीम में अपनी काबिलियत की वजह से प्लेइंग XI में जगह बना सकते हैं लेकिन उन्हें आईपीएल 2024 में सनराइज़र्स हैदराबाद ने एक भी मैच में नहीं खिलाया। फिलिप्स के पास तेजी से बल्लेबाजी करने की क्षमता के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी करने की भी काबिलियत है लेकिन उन्हें कॉम्बिनेशन के कारण जगह नहीं मिल सकी और वह पूरे सीजन बेंच पर ही रहे।
3. क्रिस वोक्स (पंजाब किंग्स)
इंग्लैंड के गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को पंजाब किंग्स ने पिछले साल दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन के दौरान 4.20 करोड़ की कीमत में खरीदा था। ऐसा लगा था कि इस बार वोक्स को शायद खेलने का मौका मिलेगा लेकिन उन्हें बाहर ही रखा गया, जबकि सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी लीग मैच के दौरान वह उपलब्ध नहीं थे।