KKR vs SRH: 3 खिलाड़ी जिन्होंने कोलकाता को हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, 1 भारतीय भी शामिल 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार ख़िताब पर कब्ज़ा किया (Photo: BCCI)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार ख़िताब पर कब्ज़ा किया (Photo: BCCI)

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसमें कोलकाता की टीम ने 8 विकेट से आसान जीत हासिल की और तीसरी बार चैंपियन बनने में कामयाबी पाई। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और फिर बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी दोनों विभागों में काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया, जो फाइनल में भी देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो कोलकाता की टीम के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ जीत में अहम रहे।

ये 3 खिलाड़ी आईपीएल 2024 फाइनल में कोलकाता की जीत के हीरो रहे

3. आंद्रे रसेल

कोलकाता नाइट राइडर्स के अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2024 में अपनी टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने इस सीजन 19 विकेट हासिल किए और 222 रन भी बनाए। रसेल ने फाइनल मैच में 2.3 ओवर में 19 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए और सनराइजर्स हैदराबाद के निचले क्रम को ध्वस्त कर दिया, जिसके चलते टीम बड़ा टोटल नहीं बना पाई।

2. वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई मैचों में अहम पारियां खेली। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले क्वालीफायर मैच में भी अर्धशतक जमाया था और फाइनल में भी अपनी शानदार फॉर्म दिखाई। वेंकटेश ने फाइनल में 26 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए और अपनी टीम को आसानी के साथ 11वें ओवर में जीत दिलाने का काम किया।

1. मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपए के साथ सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने इस सीजन शुरुआती कुछ मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने शानदार वापसी की। बाएं हाथ का तेज गेंदबाज प्लेऑफ में अहम साबित हुआ और फाइनल में भी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किये, जिसमें शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी का विकेट शामिल रहा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now