‘मैं एक UFC फाइटर की तरह...’ टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी पर आंद्रे रसेल ने दिया बड़ा बयान

West Indies England Cricket
लंबे समय बाद कैरेबियाई टीम में लौटे हैं आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से मात दी। गुरुवार को त्रिनिदाद में सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को चार विकेट से मात देते ही खिताब पर कब्जा कर लिया। लंबे समय बाद वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा बने आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कहा कि मैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएपसी फाइटर की तरह दिखूंगा।

दो साल के लंबे अंतराल के बाद वेस्टइंडीज टीम में वापसी करने वाले आंद्रे रसेल टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आंद्रे रसेल ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के बाद टीएनटी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो वापस आना और वेस्टइंडीज टीम में शामिल होने के लिए कॉल अप मिलना बहुत मायने रखता है। मैं पिछले 2 सालों से काम कर रहा हूं और कॉल अप का इंतजार कर रहा हूं।’

रसेल यही नहीं रूके उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को लेकर कहा कि ‘मैं बेहतर स्थिति में रहूंगा। मैं एक यूएफसी फाइटर की तरह दिखूंगा। यह सीरीज बहुत ज्यादा मायने रखती है। यह मुझे खुद को अपनी सीमा तक धकलेना चाहती है।’

आंद्रे रसेल के इस बयान से साफ है कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस वर्ल्ड कप में वह वेस्टइंडीज के सबसे खतरनाक खिलाड़ी के रूप में उतरेंगे। उनसे पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। दरअसल, रसेल जब वेस्टइंडीज टीम से बाहर चल रहे थे तो वह दुनियाभर के टी20 क्रिकेट लीग में खेलते रहे हैं। उन्हें टी20 फॉर्मेट का सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। रसेल का बल्ला इस फॉर्मेट में जमकर आग उगलता है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी वह अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now