'मैं पहले आईपीएल को कभी नहीं भूल सकता', वीरेंदर सहवाग ने किया बड़ा खुलासा

Libra Legends v Gemini Arabians- Oxigen Masters Champions League 2016
वीरेंदर सहवाग ने आईपीएल की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग मानी जाती है। आईपीएल के बाद भारतीय क्रिकेट (India Cricket team) में बड़ा बदलाव आया। दुनियाभर के क्रिकेटर्स इस लीग में खेलकर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। भारतीय क्रिकेट को भी आईपीएल का खूब फायदा मिला, जहां बहुत युवा प्रतिभाएं मिली।

भारतीय टीम के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग ने सबसे पहले आईपीएल नीलामी के समय को याद किया, तब सहवाग भारतीय टीम के साथ ऑस्‍ट्रेलियाई दौरे पर थे। सहवाग ने बताया कि सुनील गावस्‍कर और रवि शास्‍त्री ने खिलाड़‍ियों से संपर्क किया और बताया कि आने वाले सालों में यह लीग भारत में बड़ी बनने वाली है।

वीरू ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स के शो द इनक्रेडिबल अवॉर्ड्स में बातचीत करते हुए कहा, 'आईपीएल को काफी समय हो चुका है। मेरे बच्‍चे बड़े हो गए हैं और उन्‍होंने भी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। मगर मैं पहली बार के आईपीएल को कभी नहीं भूल सकता, जब हमें ऑस्‍ट्रेलियाई दौरे पर इसके बारे में बताया गया था।'

सहवाग ने आगे कहा, 'सुनील गावस्‍कर और रवि शास्‍त्री ने हमसे बातचीत की और कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग होने जा रहा है और वो हमारे सभी अधिकारों के बारे में पूछ रहे हैं। तब हम उलझन में थे कि ये लीग सफल होगी या नहीं। क्‍या होगा कि हम अपने सभी अधिकार तो दे, लेकिन इससे कुछ भी नहीं मिलने वाला। मगर उन दोनों ने कहा कि आने वाले सालों में यह लीग भारत में क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी होने वाली है।'

सहवाग ने बताया कि दोनों ने कहा, 'हम लीग को जो भी अधिकार देंगे, हमारी उससे ज्‍यादा की कमाई होगी। तब पैसे हमारी प्राथमिकता नहीं थी। मगर हम नहीं जानते थे कि लीग से कई युवा खिलाड़ी मिलेंगे जो एक दिन हमारी जगह लेकर बड़े स्‍टार्स बन जाएंगे।' इतने सालों में आईपीएल की लोकप्रियता में केवल इजाफा देखने को मिला है। बीसीसीआई ने इसे 10 टीम का टूर्नामेंट बना दिया है। आईपीएल इस साल मार्च के अंत में शुरू होने की उम्‍मीद है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now