IND vs PAK T20 World Cup: बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच यूएसए के विरुद्ध खेलने उतरेगी। इस मुकाबले से पहले आईसीसी ने न्यूयॉर्क में पाकिस्तान टीम के होटल को बदल दिया है। अगले हफ्ते पाकिस्तान न्यूयॉर्क में अपने दो लीग मैच खेलेगी।
दरअसल, इससे पहले आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जिस होटल में ठहराया था, वहां से नसाउ क्रिकेट स्टेडियम की दुरी 1.30 घंटे थी। इसी चीज को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नाराज था और उसने आईसीसी के सामने विरोध जताया था।
जियो न्यूज के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी द्वारा टीम के मैदान से काफी दूर रहने पर असंतोष व्यक्त करने के बाद, आईसीसी ने पाकिस्तान टीम का होटल बदल दिया है। नकवी ने पाकिस्तान टीम के होटल को लेकर आईसीसी से विरोध जताया था और वर्ल्ड कप की आयोजन समिति को पाकिस्तानी टीम के होटल का स्थान बदलने के लिए मना लिया।
पाकिस्तान को स्टेडियम पहुंचने में लगेंगे अब सिर्फ 5 मिनट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट केअनुसार, बाबर आजम और उनकी टीम को अब जिस होटल में ठहराया गया है, वह स्टेडियम से 5 मिनट की दुरी पर है। यह ध्यान देने वाली बात है कि न्यूयॉर्क के जिस होटल में टीम इंडिया रुकी है, वह नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से 10 मिनट की दूरी पर है।
पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने होटल से स्टेडियम की दुरी को लेकर चिंता व्यक्त की थी। उसे अपने मैच के लिए स्टेडियम पहुंचने में एक घंटे का समय लगा था।
पाकिस्तान टीम और यूएसए आज टूर्नामेंट के 11वें मैच में आमने-सामने होंगी। यूएसए ने इससे पहले अपने पहले मुकाबले में कनाडा के विरुद्ध जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। मेजबान टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी अपने उम्दा प्रदर्शन को जारी रखने का प्रयास करेगी।
इस मैच को जीतकर पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। इसके बाद उसे अपने दूसरे मैच में भारत का सामना भी करना है, जो कि 9 जून को नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। उस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।