अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले आगामी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के शेड्यूल की घोषणा कर दी है और सभी टीमों के मैचों की तारीख और जगह का ऐलान कर दिया है। तय कार्यक्रम के अनुसार इस टूर्नामेंट की शुरुआत पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीम इंग्लैंड (England Cricket Team) बनाम न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के मुकाबले से होगी, जो की 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां से टूर्नामेंट का कारवां सभी टीमों के लिए आगे बढ़ते रहेगा। सभी टीमें लीग मुकाबले में 9-9 मैचें खेलेंगी और खुद को चैंपियनशिप की दौड़ में आगे ले जाने के लिए दो-दो हाथ करेगी।
दक्षिण अफ्रिका के लिए इस अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी जब वे अपना पहला मुकाबला क्वालीफायर-2 के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी। उनका दूसरा मुकाबला 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे मैच को खेलने के लिए वो धर्मशाला जाएंगे जहां 17 अक्टूबर को उन्हें क्वालीफायर-1 से भिड़ना होगा। 21 अक्टूबर को चौथे मैच में वे वर्तमान के वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड से मुंबई के वानखेड़े मैदान पर टकराएंगे। जबकी उनका पांचवा मुकाबला 24 अक्टूबर को इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ होगा।
27 अक्टूबर को छठे मैच में दक्षिण अफ्रीका चेन्नई के चेपॉक मैदान पर पाकिस्तान से भिड़ेगी। अफ्रीकी टीम का 7वां मुकाबला 1 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेला जाएगा, जबकी 8वां मैच उन्हें मेजबान भारत के खिलाफ 5 नवंबर को कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान में खेलना होगा। विश्व कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रिकी टीम 10 नवंबर को अफगानिस्तान से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टकराएगी।
7 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रिका बनाम क्वालीफायर-2, दिल्ली
13 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रिका बनाम ऑस्ट्रेलिया, लखनऊ
17 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रिका बनाम क्वालीफायर-1, धर्मशाला
21 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रिका बनाम इंग्लैंड, मुंबई
24 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रिका बनाम बांग्लादेश, मुंबई
27 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रिका बनाम पाकिस्तान, चेन्नई
1 नवंबर: दक्षिण अफ्रिका बनाम न्यूजीलैंड, पुणे
5 नवंबर: दक्षिण अफ्रिका बनाम भारत, कोलकाता
10 नवंबर: दक्षिण अफ्रिका बनाम अफगानिस्तान, अहमदाबाद