भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) भारत आ चुकी है। पाकिस्तान की टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेल रही है। पाकिस्तान की टीम जब भारत पहुंची थी तो हैदराबाद एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ था। हालांकि इसके बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जाका अशरफ (Zaka Ashraf) ने भारत को दुश्मन मुल्क कहा था। इसके बाद से जाका अशरफ को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। अब जाका अशरफ ने अपने इस बयान को लेकर सफाई दी है। अशरफ ने कहा कि भारत हमारा दुश्मन नहीं बल्कि पारंपरिक प्रतिद्वदी है।
भारत हमारा दुश्मन नहीं - अशरफ
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक बयान में जाका अशरफ ने पाकिस्तान टीम का हैदराबाद में हुए भव्य स्वागत की सराहना की है। बयान ने कहा गया कि, ‘वर्ल्ड कप के लिए भारत में पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का शानदार स्वागत यह साबित करता है कि दोनों देशों के लोगों में एक-दूसरे के खिलाड़ियों के लिए कितना प्यार है। यह प्यार हैदराबाद एयरपोर्ट पर आयोजित स्वागत समारोह को देखकर साफ तौर पर समझा जा सकता है।’
जाका अशरफ ने आगे अपने बयान में कहा कि ‘जब भी भारत और पाकिस्तान की टीम क्रिकेट के मैदान पर कदम रखती हैं तो वह पारंपरिक प्रतिद्वंदी के रूप में एक दूसरे का सामना करते हैं किसी दुश्मन की तरह नहीं। इतिहास गवाह है कि जब भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत का दौरा किया तो उनका वहां गर्मजोशी से स्वागत किया गया है। ठीक उस तरह जैसे भारत का स्वागत पाकिस्तान में आज तक किया गया है।'
जाका अशरफ के इन बयानों से यह साफतौर पर समझा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद उन्हें अपने बयान से पलटना पड़ा है। बहरहाल, पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप के लिए शानदार तैयारियां कर रही है। टीम का वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला नीदरलैंड्स से होना है।