ICC Cricket World Cup Qualifier 2023 : श्रीलंकाई टीम से जुड़ेंगे तीन युवा खिलाड़ी, बड़ी जानकारी आई सामने

New Zealand v Sri Lanka - 1st T20
श्रीलंका ने अपने पहले मैच में UAE के खिलाफ 175 रन से जीत दर्ज की

श्रीलंका क्रिकेट ने घोषणा की है कि दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka), डुनिथ वेलालागे (Dunith Wellalage) और साहन अराचिगे (Sahan Arachchige) को आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर (World Cup Qualifiers 2023) के लिए जिम्बाब्वे में "स्टैंडबाय विकल्प" के रूप में भेजा जाएगा। अब ये तीनों श्रीलंकन खिलाड़ी 23 जून को सीनियर टीम से जुड़ने वाले हैं।

Ad

22 वर्षीय दिलशान मदुशंका बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो तेज गति के साथ गेंद को स्विंग कराने में सक्षम हैं। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका ए की ओर से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 50 ओवर के तीन मैचों में नौ विकेट लिए और फिर चार दिवसीय मुकाबले में भी चार विकेट चटकाए। इसके अलावा एलपीएल के पहले ऑक्शन में भी वह $92,000 के साथ सबसे मंहगे खिलाड़ी बने हैं। इसी वजह से उन्हें अब वर्ल्ड कप क्वालिफायर टीम में भी शामिल किया जा रहा है।

श्रीलंकन टीम के साथ जुड़ेंगे तीन युवा खिलाड़ी

इसके अलावा 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी डुनिथ वेलालागे की बात करें तो वह श्रीलंका अंडर-19 टीम के कप्तान होने के साथ-साथ बाएं हाथ के एक बढ़िया स्पिन गेंदबाज भी हैं। इसके अलावा वह टीम को निचले क्रम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज का विकल्प भी देते हैं, जिसकी फिलहाल, टीम को काफी कमी महसूस होती है। वहीं, डुनिथ श्रीलंकाई सेटअप के बेहतरीन फील्डर्स में से एक हैं।

जहां तक साहन अराचिगे की बात है, तो इस 27 वर्षीय श्रीलंकन खिलाड़ी ने अभी तक श्रीलंका के लिए डेब्यू नहीं किया है। यह एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ-साथ दाएं हाथ से बढ़िया ऑफब्रेक गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उन्होंने लिस्ट ए के 66 मैचों में 1,454 रन भी बनाए हैं और 38 विकेट भी हासिल किए हैं। बल्लेबाजी में उनका उच्चतम स्कोर 86 रनों का है, जबकि गेंदबाजी में सबसे अच्छा प्रदर्शन 26 रन देकर 5 विकेट हासिल करना रहा है। ऐसे में यह श्रीलंकन टीम के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं।

श्रीलंका ने विश्व कप क्वालीफायर के अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 175 रन से जीत दर्ज की है। उनका अगला मुकाबला 23 जून को बुलावायो में ओमान से होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications