ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 में आज खेले गए पहले मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) ने ओमान (Oman) के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल की है। ओमान द्वारा दिए गए 99 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने बिना विकेट खोये 15 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के बाद श्रीलंकाई टीम अब अपने ग्रुप में पहले स्थान पर आ गई है जबकि ओमान की यह पहली हार है और वह दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं। श्रीलंका की जीत के हीरो एक बार फिर वानिंदु हसरंगा रहे, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में दूसरी बार 5 विकेट हासिल किये हैं।
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ओमान टीम की शुरुआत खराब रही 10 ओवर के भीतर पहले 4 विकेट 20 रनों पर गँवा दिए। कश्यप प्रजापति 1 रन, आकिब इलियास 6 रन, जीशान मक़सूद भी 1 रन और मोहम्मद नदीम शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन 5वें विकेट के लिए जतिंदर सिंह और अयान खान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर 52 रन जोड़े जतिंदर सिंह ने 21 रनों की पारी खेली लेकिन मध्यक्रम में सभी बल्लेबाजों ने वानिंदु हसरंगा के आगे घुटने टेक दिए। हसरंगा ने 13 रन देकर 5 विकेट चटकाए। ओमान टीम के लिए अयान खान ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये और पूरी टीम महज 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत के तलाश में श्रीलंका को 99 रनों की आवश्यकता थी जिसे टीम के सलामी बल्लेबाजों ने आसानी के साथ पा लिया। पथुम निशंका और डिमुथ करुनारत्ने ने 15 ओवर में 100 रनों की साझेदारी कर मैच को जीत लिया और 2 महत्वपूर्ण अंक प्राप्त किये। पथुम निशंका ने 39 गेंदों पर 37 रन बनाये जिसमें 5 चौके शामिल रहे तो दूसरे छोर पर खड़े अनुभवी बल्लेबाज डिमुथ करुनारत्ने ने 61 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। करुनारत्ने ने अपनी पारी में 8 चौके जड़े।