वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए ICC करेगा कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम का निरीक्षण

England Media Access
भारतीय टीम कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी

भारत में इस साल वनडे वर्ल्‍ड कप (ICC ODI World Cup 2023) का आयोजन होना है। कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स (Eden Gardens) को 5 मुकाबलों की मेजबानी मिली है। आईसीसी (ICC) और बीसीसीआई (BCCI) के प्रतिनिधित्‍व वर्ल्‍ड कप से पहले ईडन गार्डन्‍स की यात्रा करने वाले हैं। उम्‍मीद की जा रही है कि ईडन गार्डन्‍स की तैयारी का निरीक्षण करने के लिए 5 अगस्‍त को आईसीसी और बीसीसीआई के प्रतिनिधि कोलकाता आ सकते हैं।

वैसे, आईसीसी के प्रतिनिधि वर्ल्‍ड कप से पहले सभी मैदानों का निरीक्षण करेंगे। वो पहले ही धर्मशाला का निरीक्षण कर चुके हैं और अब शनिवार को कोलकाता जाएंगे। भारतीय टीम कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी।

ईडन गार्डन्‍स पर आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का एक सेमीफाइनल मुकाबला भी खेला जाना है। बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के मुकाबले की मेजबानी भी ईडन गार्डन्‍स करेगा। कोलकाता में वर्ल्‍ड कप का पहला मुकाबला 28 अक्‍टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम का मैच 5 नवंबर को होना है।

ईडन गार्डन्‍स आईसीसी प्रतिनिधियों को अपनी सभी सुविधाओं को दिखाने के लिए तैयार है। याद दिला दें कि इस साल आईपीएल में ईडप को सर्वश्रेष्‍ठ ग्राउंड अवॉर्ड दिया गया था। अब यह मैदान विश्‍व कप में अपनी सर्वश्रेष्‍ठ सेवाएं देने की तैयारी में जुटा हुआ है।

बंगाल क्रिकेट संघ ने नया हॉस्पिटेलिटी बॉक्‍स बनाया है। ईडन गार्डन्‍स को ज्‍यादा आकर्षक बनाने के लिए क्‍लब हाउस को दोबारा तैयार किया गया है। हां, अगर भारत और पाकिस्‍तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना रहा, तो इसकी मेजबानी ईडन गार्डन्‍स ही करेगा।

कैब अध्‍यक्ष स्‍नेहाशीष गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'हम सभी चुनौतियों के लिए तैयार हैं। अगर भारत और पाकिस्‍तान के बीच सेमीफाइनल हुआ तो हमारे लिए और भी अच्‍छा है। इससे उत्‍साहजनक बात और कोई नहीं हो सकती। हम मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हैं। आईसीसी यहां निरीक्षण करने आने वाला है। यहां का काम प्रगति पर है। हमने पुलिस से भी बात कर रखी है। वो हर बार सुरक्षा देने को तैयार हैं। हम मेजबानी को लेकर विश्‍वास से भरे हैं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now