इस दिन शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप 2021, भारत में नहीं होगा टूर्नामेंट!

Rahul
Photo - BCCI
Photo - BCCI

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। साथ ही फाइनल मुकाबला 14 नवम्बर को खेला जा सकता है। आईपीएल 2021 के दूसरे भाग की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जायेगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार उसके दो दिन के बाद टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत यूएई और ओमान में होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर अभी आईसीसी को टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करवाने के लिए पत्र नहीं लिखा है लेकिन कार्यक्रम को देखते हुए आईपीएल के बाद ही इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन भारत में न होते हुए यूएई में होगा।

यह भी पढ़ें - पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने 1983 वर्ल्ड कप के कुछ अनदेखे फोटो शेयर किये, दिल की बात भी कही

टी20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड 17 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी और 4 टीम ही सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी। इन आठ टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है। इन आठ टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले जायेंगे। पहले राउंड के बाद सुपर 12 में 12 टीमों के बीच 30 मुकाबलों का आयोजन होगा, जिसकी शुरुआत 24 अक्टूबर से होगी। सुपर 12 को 6-6 के दो ग्रुप में बांटा जायेगा। यह सभी मुकाबले यूएई के दुबई, अबू धाबी और शारजाह के मैदान पर खेले जायेंगे।

यह भी पढ़ें - 'नहीं नहीं रमीज भाई अभी करियर ख़त्म नहीं हुआ' पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का जबरदस्त जवाब

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले राउंड को यूएई के साथ ओमान भी होस्ट करेगा। आईसीसी ने बीसीसीआई को जून की शुरुआत में कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आप अपना फैसला महीने के अंत में बता दें, जिससे इस टूर्नामेंट की तैयारियों की शुरुआत हो सके। कोरोना संक्रमण के चलते ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2020 को स्थगित कर दिया गया था। उसके बाद टी20 विश्व कप 2021 को भारत में करने का फैसला लिया गया लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को यूएई में करवाने का फैसला ले सकता है। 2022 में ऑस्ट्रेलिया इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करवाएगा फिर से करवाएगा।

Quick Links