भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 38 साल पहले आज ही के दिन साल 1983 में वेस्टइंडीज को हराते हुए वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इस वर्ल्ड कप जीत के बाद भारत में क्रिकेट की तस्वीर ही बदल गई। दो बार की विश्व कप विजेता और खतरनाक विंडीज टीम को फाइनल में मात देकर वर्ल्ड कप जीतना किसी सपने से कम नहीं था। इस ऐतिहासिक दिन को भारत का हर एक क्रिकेटर याद रखता है और सुबह से सभी खिलाड़ियों ने इस यादगार दिन को याद करते हुए अपनी-अपनी बात रखी है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और विश्व कप 1983 (World Cup 1983) की विजेता टीम का हिस्सा रहे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इन्स्टाग्राम पर इस ऐतिहासिक पल के अनदेखे फोटो शेयर किये और दिल की बात भी रखी है।
यह भी पढ़ें - 'नहीं नहीं रमीज भाई अभी करियर ख़त्म नहीं हुआ' पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का जबरदस्त जवाब
सुनील गावस्कर ने इन्स्टाग्राम पर तीन अनदेखे फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 25 जून 1983 का वो दिन मेरी यादों में हमेशा के लिए बसा हुआ है। उस दिन को मैं हमेशा याद करता हूँ और जब भी बात होती है, तो मैं बहुत खुश होता हूँ। वह एक ऐतिहासिक दिन था जब टीम इंडिया ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड कप उठाया था। मेरे क्रिकेट जीवन का सबसे बेहतरीन और गर्व करने वाला पल था। 38 साल बीत जाने के बाद भी वह दिन मुझे अभी भी ऐसे ही लगता है जैसे कल की ही बात हो। मैं बहुत आभारी और गर्वित हूँ कि मैं इस वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा था। जय हिन्द।
सुनील गावस्कर इस वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के लिए ज्यादा बड़ा योगदान नहीं दे पाए लेकिन टीम के साथ उनके रूप में एक दिग्गज खिलाड़ी का होना ही बेहतरीन रहा। सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड कप 1983 में 6 मुकाबले खेले, जिसमें वह केवल 59 रन ही बना पाए। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 25 रहा, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में बनाया था।
यह भी पढ़ें - इंग्लैंड का मुख्य खिलाड़ी हुआ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर