CWC 2023: वर्ल्ड कप फाइनल मैच की टिकट बिक्री हुई शुरू, जानें बुक करने का तरीका और कंफर्म करें अपनी सीट

India Cricket WCup
वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने नीदरलैड्स को दी मात

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मैच आने वाले रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आप इस मैच को मैदान पर जाकर देखना, और एक शानदार अनुभव का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आप आज से टिकट खरीद सकते हैं। वर्ल्ड कप फाइनल मैच के टिकट की बिक्री 13 नवंबर, की रात 8 बजे से शुरू हो चुकी है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीब सवा लाख लोगों के बैठने की क्षमता है, लेकिन फाइनल मैच के लिए सीट काफी जल्दी खत्म हो सकती है। ऐसे में अगर फैन्स को स्टेडियम में जाकर फाइनल मैच देखना है, तो जल्द से जल्द अपनी टिकट बुक करनी होगी।

बीसीसीआई ने किया टिकट बिक्री का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वर्ल्ड कप के टिकटी ब्रिकी की घोषणा की है। बीसीसीआई के ट्वीट पर टिकट बिक्री का लिंक भी दिया गया है। फैन्स उस लिंक पर क्लिक टिक्री बिक्री वाली वेबसाइट पर जा सकते हैं। उस वेबसाइट में सभी टीमों के नाम, वेन्यू के नाम दिए गए हैं। आप वेन्यू के नाम पर क्लिक करेंगे तो अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम का विकल्प मिलेगा, जिसपर क्लिक करने के बाद आपको टिकट बुक करने का मौका मिलेगा।

इसके अलावा आप सीधा बुक माय शो पर जाकर भी वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की टिकट खरीद सकते हैं। बहरहाल, इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचेगी या नहीं, इस बात का फैसला 15 नवंबर को हो जाएगा। 15 नवंबर को टीम इंडिया का फाइनल मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस पूरे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है। इस टीम ने लीग स्टेज में एक भी मैच हारा नहीं है। टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने सभी 9 मैच जीतकर 18 अंक हासिल किए हैं, और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। इस वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now